VIDEO: ‘तेनू काला चश्मा जचदा ए’ गाने पर कपिल शर्मा और चंदू ने किया जबरदस्त डांस, आप भी देखें
Kapil Sharma- लॉकडाउन के कारण टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी हुई है. इस दौरान टीवी पर पुराने शोज दोबारा से प्रसारित किए जा रहे है. ऐसे में लोगों को कपिल शर्मा शो के भी पुराने एपिसोड देखने को मिल रहे हैं, जो उन्हें खूब हंसा रहे है. अब कपिल और चंदन प्रभाकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दोनों डांस करते नजर आ रहे है. फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
By Divya Keshri | May 19, 2020 2:26 PM
लॉकडाउन के कारण टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी हुई है. इस दौरान टीवी पर पुराने शोज दोबारा से प्रसारित किए जा रहे है. ऐसे में लोगों को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो के भी पुराने एपिसोड देखने को मिल रहे हैं, जो उन्हें खूब हंसा रहे है. अब कपिल और चंदन प्रभाकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दोनों डांस करते नजर आ रहे है. फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
दरअसल, ये वीडियो अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों साथ में डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में कॉमेडियन कीकू शारदा की भी झलक देखने को मिल रही है. वीडियो में दिखता है कि कपिल और चंदन आपस में बात कर रहे थे कि तभी कैमरा उनकी तरफ घूम जाता है और दोनों ‘तेनू काला चश्मा जचदा ए’ गाने पर नाचने लगते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने कैप्शन में लिखा, ‘ये द कपिल शर्मा शो के 100 एपिसोड पूरा होने का जश्न है, हम गले लग रहे हैं एक दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं. जब हम अपने अगले 100वें एपिसोड को सेलिब्रेट करेंगे तो उस समय हम मास्क हुए होंगे. मुझे घर पर काफी मजा आ रहा है और किसी से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने आगे लिखा कि लोगों को सामान्य महसूस करने के लिए काम पर जाना जरूरी है. कई लोग घर पर इतने लंबे समय तक बैठकर डिप्रैस हो गए हैं. उम्मीद करते हैं कि सब कुछ आने वाले दिनों में सामान्य हो जाए.’
इससे पहले कपिल शर्मा का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जैकलिन अपनी फिल्म ए जेंटलमैन (2017) की प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आई थी. इस दौरान फिल्म के लीड हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आये थे. इस दौरान बैकस्टेज पर कपिल ने जैकलिन से कहा कि जब वो शो पर आए तो उन्हें वो टाइट हग करें. पहले तो ये सुनकर जैकलिन चौंक गई. फिर कपिल के काफी मनाने पर एक्ट्रेस मान जाती है. हालांकि ये सब शो का हिस्सा था और पहले से ही पटकथा तैयार होती है. ये सब सिर्फ दर्शकों को हंसाने के लिए किया जाता है.