New Song Release : अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह का नया गाना Dil Hai Deewana रिलीज, YouTube पर मिल रहे ताबड़तोड़ लाइक्स

Dil Hai Deewana: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का नया म्यूजिक वीडियो 'दिल है दीवाना' (Dil Hai Deewana) रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा हैं. इस सॉन्ग को दर्शन रावल (Darshan Raval ) और जारा खान (Zara Khan) ने गाया है. इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. जबकि इसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे है. पहली बार अर्जुन और रकुल ने साथ में काम किया है. रकुल का स्टाइलिश लुक और अर्जुन का अंदाज फैंस के होश उड़ा रहा है. गाने में दोनों की केमेस्ट्री भी देखने लायक है. सॉन्ग पर अबतक 10,250,009 व्यूज आ चुके है और ये बढ़ता ही जा रहा है. आप भी देखिए यूट्यूब पर धूम मचाता ये गाना और एजॉय किजिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 11:34 AM
an image

Dil Hai Deewana: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का नया म्यूजिक वीडियो ‘दिल है दीवाना’ (Dil Hai Deewana) रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा हैं. इस सॉन्ग को दर्शन रावल (Darshan Raval ) और जारा खान (Zara Khan) ने गाया है. इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. जबकि इसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे है. पहली बार अर्जुन और रकुल ने साथ में काम किया है. रकुल का स्टाइलिश लुक और अर्जुन का अंदाज फैंस के होश उड़ा रहा है. गाने में दोनों की केमेस्ट्री भी देखने लायक है. सॉन्ग पर अबतक 10,250,009 व्यूज आ चुके है और ये बढ़ता ही जा रहा है. आप भी देखिए यूट्यूब पर धूम मचाता ये गाना और एजॉय किजिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version