बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले इन-दिनों ऑर्थर (Arthur Jail Road) रोड जेल में बंद हैं. उन्हें किला कोर्ट की ओर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अबतक आर्यन खान की जमानत याचिका पर कई बार सुनवाई हो चुकी है, बावजूद उन्हे राहत नहीं मिली है.
इसी बीच अब शाहरुख और गौरी खान के लाडले जेल में परेशान हो रहे हैं. सुत्रों की मानें तो उन्हें अब जेल का खाना बिल्कुल रास नहीं आ रहा है. जिसके बाद आर्यन ने वहां का खाना खाने से मना कर दिया है.
Also Read: Aryan Khan Drugs Case : आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 20 अक्टूबर को अगली सुनवाई
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन जेल में सिर्फ बिस्किट खाकर गुजारा कर रहे हैं. यही नहीं वे जेल का पानी भी नहीं पी रहे हैं. आर्यन ने जेल में जाने से पहले पानी की 12 बोतलें खरीदी थीं, जिनमें से उनके पास अब सिर्फ कुछ ही बोतलें बची हैं.
आर्यन खान को बाकी कैदियों की तरह ही खाना दिया जा रहा है. जेल में सुबह नाश्ते में शीरा पोहा दिया जाता है. वहीं लंच और डिनर में दाल, चावल, रोटी और सब्जी दी जाती है. लेकिन आर्यन खान यहां एडजेस्ट नहीं कर पा रहे हैं और यहां का खाना न खाकर बिस्कुट खा रहे हैं.
यही नहीं आर्यन के साथ गिरफ्तार उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और बाकियों ने भी जेल का खाना खाने से मना कर दिया है और वे लोग भी कैंटीन से खाना खा रहे हैं, जिसके पैसे मनी आर्डर से कट रहे हैं.
कैसे हुई थी आर्यन खान की गिरफ्तारी?
आपको बता दें कि एनसीबी ने आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली ड्रग्स पार्टी से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही एनसीबी ने अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत 8 लोगों को गिरफ्त में लिया है.
Posted By Ashish Lata
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में