आर्यन खान ने न्यासा देवगन संग सेलिब्रेट की दिवाली, तसवीरों में देखें दोनों स्टारकिड की केमिस्ट्री

शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान को इन-दिनों कई पार्टिज में स्पॉट किया गया. अब स्टारकिड को काजोल की बेटी न्यासा देवगन के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | October 27, 2022 10:43 AM
an image

पैनडेमिक के बाद इस साल बॉलीवुड ने खूब धूम-धाम से दिवाली मनाई गई. आयुष्मान खुराना से लेकर रमेश तुरानी तक, बीटाउस से जुड़े कई नामी चेहरों ने अपने घर दिवाली पार्टी रखी. जहां, सेलेब्स ने जमकर मस्ती की. इसमें से एक सबसे चर्चित दिवाली पार्टी रही प्रोड्यूसर अमृतलाल बिंद्रा की. जहां करण जौहर से लेकर शाहरुख खान तक कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की. पार्टी की अब इंसाइड पिक्चर्स सामने आई हैं, इनमें सबसे ज्यादा ध्यान आर्यन खान और न्यासा देवगन की फोटो ने खींचा है.

हाल ही में, ओरहान अवात्रामणि ने निर्माता अमृतपाल बिंद्रा की दिवाली पार्टी से कुछ फोटोज शेयर की. तसवीरों में काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन और आर्यन खान को एक साथ पार्टी करते देखा गया. फोटोज में दोनों एक साथ पोज करते देखे गए. एक अन्य फोटो में अनन्या पांडे, सारा अली खान, जान्हवी कपूर और न्यासा ने पोज देते हुए फोटो खिचवाईं.ऑल-स्टार किड्स के साथ, ओरहान की पोस्ट में करण जौहर भी थे.

लगभग एक साल पहले, आर्यन खान एक क्रूज पर ड्रग्स के कथित भंडाफोड़ में गिरफ्तार होने के बाद सुर्खियों में आए थे. गौरी खान ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो में कठिन दौर के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने कहा, “हां, एक परिवार के रूप में, हम इससे गुजर चुके हैं … मुझे लगता है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता है. मैं कहूंगी कि मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने इसमें हमारी मदद की है.” आर्यन खान एक लेखक के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए कमर कस रहे हैं. वह अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर ओटीटी कंटेंट की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. जबकि शाहरुख की बेटी सुहाना खान जोया अख्तर की ओटीटी फिल्म ‘द आर्चीज’ से अभिनय की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version