Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे ने वेब सीरीज से किया डेब्यू, बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन दिखेंगे नए अवतार में
Aryan Khan: सुहाना खान के बाद अब आर्यन खान भी बॉलीवुड में कदम रख रहे है. उन्होंने 'बैडएस ऑफ बॉलीवुड' वेब सीरीज से अपने करियर की शुरुआत की है. फरवरी में इस वेब सीरीज का ऐलान हुआ है. अब इस सीरीज में बॉलीवुड के 2 दिग्गज कलाकार खलनायक की भूमिका निभाने वाले है.
By Shreya Sharma | April 7, 2025 1:38 PM
Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इंडस्ट्री में कदम रख दिया है, लेकिन वह एक्टिंग नहीं करने वाले है. उन्होंने डायरेक्टर बनकर एक सीरीज से अपनी करियर की शुरुआत की है. शाहरुख खान ने कुछ समय पहले आर्यन की सीरीज के बारे में सभी फैंस को बताया था और फरवरी में नेटफ्लिक्स के इवेंट में ‘बैडएस ऑफ बॉलीवुड’ की घोषणा हुई थी. साथ ही शाहरुख खान ने सीरीज की एक झलक को भी दिखाया था. डायरेक्टर के रूप में वह अपने काम को लेकर कितने सख्त है ये भी उसमें देखा गया था. अपने सीरीज को सुपरहिट बनाने के लिए उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स को खलनायक के लिए शामिल किया है.
सीरीज में अबरार और फानी की हुई एंट्री बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान की वेब सीरीज में एनिमल फिल्म के विलेन अबरार उर्फ बॉबी देओल और किल के विलेन फानी उर्फ राघव जुयाल को चुना गया है. बॉबी देओल को अबरार के रूप में फैंस ने बहुत पसंद किया था. जिसके बाद वह साउथ की फिल्मों में भी खलनायक के किरदार में नजर आते है. राघव जुयाल को भी किल फिल्म में एक बेरहम और सबसे खतरनाक विलेन के रूप में देखा गया था. डांस से एक्टिंग में कदम रखने के बाद विलेन के रूप में उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली है.
खलनायक नहीं अलग अंदाज में दिखेंगे अबरार-फानी आपको बता दें, बॉबी देओल और राघव जुयाल इस सीरीज में खलनायक नहीं है. आर्यन खान की इस सीरीज का ये दोनों शुरू से ही हिस्सा रहे है. सीरीज में इन दोनों के ऐसी छवि दिखाई जाएगी, जो अपने पहले कभी नहीं देखा होगा. खलनायक की भूमिका से अलग इसमें दोनों एक अलग अंदाज में नजर आने वाले है. आर्यन खान की इस सीरीज में इंडियन सिनेमा की कहानी को दिखाया जायेगा. कई बड़े और दिग्गज कलाकारों की कैमियो भी दिखाई जाएगी. हालांकि इसकी रिलीज डेट की तारीख तय नहीं की गई है.