Asha Bhosle Death Rumour: आशा भोसले की मौत की खबर ने मचायी सनसनी, बेटे ने वायरल दावों का बताया सच
Asha Bhosle Death Fact Check: आज के सोशल मीडिया पर दौर पर कई बार फर्जी खबरें वायरल होते रहती है. इसी बीच महान गायिका आशा भोसले की मौत की अफवाहें भी फैल गई. कई यूजर्स शॉक्ड हो गए, तो कई ने श्रद्धांजलि तक दे डाली. अब सिंगर के बेटे आनंद भोसले ने इन रूमर्स पर रिएक्ट किया और सच्चाई बताई.
By Ashish Lata | July 11, 2025 4:52 AM
Asha Bhosle Death Fact Check: इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में, फर्जी खबरों का फैलना आम बात हो गई है. इसका ताजा उदाहरण महान गायिका आशा भोसले के बारे में एक झूठा दावा है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें कहा जा रहा था कि आशा भोसले की मौत हो गई है. हालांकि अब उनके बेटे आनंद भोसले ने इसपर रिएक्ट किया और सच्चाई का खुलासा किया.
आशा भोसले की मौत पर बेटे ने किया रिएक्ट
आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले ने ऑफिशियल तौर पर इन अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, ”यह खबर झूठ है.” दरअसल, आशा भोसले हाल ही में रेखा की सदाबहार क्लासिक फिल्म उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आईं, जो 44 साल बाद दोबारा रिलीज हुई. गायिका सिर्फ़ इस कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुईं. उन्होंने मंच पर आकर अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कैसे फैली आशा भोसले के निधन की खबर
दरअसल आशा भोसले की मौत की अफवाह शबाना शेख नाम की एक यूजर की ओर से शेयर किए गए एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुई, जिसमें दिग्गज गायिका की माला पहने एक तस्वीर के साथ एक झूठा कैप्शन दिया गया था, जिसमें उनके निधन की घोषणा की गई. पोस्ट में लिखा था, “प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले का निधन – एक संगीत युग का अंत (01 जुलाई 2025).”