आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, फोटो शेयर कर बताया सच

दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के रिलेशनशिप के चर्चे सोसल मीडिया पर हो रहे हैं. चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि ऐसा नहीं है और अब जनाई ने सच्चाई बताई है.

By Divya Keshri | January 27, 2025 10:13 AM
an image

बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती और सिंगर जनाई भोसले और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर देखने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फोटो में जनाई और सिराट एक-दूसरे की आंखों में डूबे दिखे. जनाई और सिराज के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अब दोनों ने इसपर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.

जनाई भोसले और मोहम्मद सिराज नहीं कर रहे एक-दूसरे को डेट

दरअसल, जनाई भोसले के 23वें जन्मदिन में क्रिकेटर मोहम्मद सिराज नजर आए. पार्टी की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें जनाई और सिराज को साथ में देखकर फैंस उनके रिलेशनशिप के कयास लगाने लगे. अब इसपर जनाई ने रिएक्ट किया. जनाई ने बताया कि उनके बीच एक भाई-बहन का रिश्ता है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिराज संग वहीं फोटो लगाकर लिखा, मेरे प्यारे भाई. जिसके बाद सिराट ने जनाई के स्टोरी को अपने इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर कर लिखा, मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं.बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं.जैसे है चांद-सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में. उनका ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कौन हैं जनाई भोसले?

आशा भोसले की पोती जनाई भोसले एक सिंगर और डांसर है. वह फिल्म ‘द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. इसमें शिवाजी महाराज की पत्नी रानी साईं भोंसले के रोल में दिखेंगी. इसके अलावा जनाई का गाना केहंदी है 27 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. बहुत तम लोगों को बता होगा कि जनाई बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की कजिन भी हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: 91 साल की उम्र में आशा भोसले ने किया ‘तौबा तौबा’ गाने का हुक स्टेप, डांस देख दर्शकों ने ऐसे किया रिएक्ट

यह भी पढ़ें- सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version