Ashish Chanchlani Video: ‘लड़ लेंगे सिचुएशन से….’, विवाद के बाद पहली बार सामने आया आशीष चंचलानी का रिएक्शन

Ashish Chanchlani Video: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद यूट्यूबर आशीष चंचलानी का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'लड़ लेंगे सिचुएशन से. देखे ऐसे मुश्किल समय. सीख लेंगे कुछ नया. मैं रिक्वेस्ट करता हूं. मेरी फैमिली और मुझे याद रखना.'

By Sheetal Choubey | March 4, 2025 7:09 AM
an image

Ashish Chanchlani Video: समय रैना का यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ रणवीर अल्लाहबादिया के आपत्तिजनक स्टेटमेंट के बाद लंबे वक्त से विवादों में है. शो के आखिरी एपिसोड में रणवीर के अलावा यूट्यूबर आशीष चंचलानी और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा गेस्ट के रूप में नजर आए थे. अब रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है, जिसके अनुसार रणवीर अपना पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं बशर्ते वह शो में मर्यादा और नैतिकता बनाए रखें. इसी बीच विवाद के बाद पहली बार आशीष चंचलानी का रिएक्शन भी सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आशीष चंचलानी के वायरल वीडियो में उन्हें कहते हुए सुन सकते हैं कि हैलो दोस्तों, मैंने आप लोगों के मैसेज पढ़ें. चल रहा है. मैंने सोचा कि मैं आप लोगों से बात कर लेता हूं. अब जब वीडियो चालू किया तो समझ ही नहीं आ रहा कि क्या कहूं. लड़ लेंगे सिचुएशन से. देखे ऐसे मुश्किल समय. सीख लेंगे कुछ नया. मैं रिक्वेस्ट करता हूं. मेरी फैमिली और मुझे याद रखना. जब भी हम वापस आएं. काम मेरा थोड़ा इधर उधर हो गया है. लेकिन जब भी वापस आऊं मुझे सपोर्ट करना. हम कड़ी मेहनत करेंगे. सभी लोग ध्यान रखो.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version