‘सिद्धार्थ शुक्ला की जीत में धांधली हुई थी’, आसिम रियाज के दावे पर शहनाज गिल के भाई ने दिया ऐसा रिएक्शन

आसिम रियाज ने बताया कि, 'मेरे दौरान उन्होंने क्या किया सिर्फ इसलिए कि वे मुझे जिताना नहीं चाहते थे...उन्होंने घोषणा की कि आज ही हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे. 15 मिनट के दौरान... जिताना है जिताओ जिसको. चलो यार, बस इतना कहो कि तुम मुझे जिताना नहीं चाहते.

By Budhmani Minj | March 1, 2023 10:20 AM
an image

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर थे और आसिम रियाज इस रियलिटी शो के पहले रनर-अप थे. अब सालों बाद आसिम ने दावा किया है कि सिद्धार्थ की बिग बॉस 13 की जीत में धांधली हुई थी. सिद्धार्थ कन्नन के साथ हालिया इंटरव्यू में आसिम ने खुलासा किया कि कैसे शो के निर्माताओं ने आखिरी समय में वोटिंग लाइन शुरू की क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि वह जीते.

बस इतना कहो कि मुझे जिताना नहीं चाहते

आसिम रियाज ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि, ‘मेरे दौरान उन्होंने क्या किया सिर्फ इसलिए कि वे मुझे जिताना नहीं चाहते थे…उन्होंने घोषणा की कि आज ही हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे. 15 मिनट के दौरान… जिताना है जिताओ जिसको. चलो यार, बस इतना कहो कि तुम मुझे जिताना नहीं चाहते. आपने इसे इतना स्पष्ट कर दिया कि हमें विश्वास करना पड़ा कि आपने यह किया है.. जो भी हो. लेकिन मैं ऐसा था जैसे चलो… ठीक है.”

शहनाज गिल के भाई ने किया ट्वीट

आसिम रियाज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने भी ट्विटर पर लिखा, “कुछ लोग अभी भी नहीं समझते हैं कि शेर एक ही है और एक ही रहता है.” बिग बॉस 13 की कई हाइलाइट्स में से सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चित रहा. उनके बीच प्यार और नफरत दोनों का रिश्ता था लेकिन शो के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए.

सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कही ये बात

आसिम ने कहा, “मैंने उसके साथ उस घर में 140 दिन बिताए हैं और मैं वास्तव में जुड़ा हुआ था क्योंकि मेरा बाहर कोई दोस्त नहीं था और ऐसा कनेक्शन किसी से हुआ ही नहीं कभी भाई, मतलाब लड़ना तो 4-4 दिन, हंसना तो 4-4 दिन.”

Also Read: March 2023 OTT Release: ‘गुलमोहर’ से लेकर ‘चोर निकल के भागा’ तक, मार्च में रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में
सिद्धार्थ मेरे सपने में आये थे

इसी इंटरव्यू में आसिम ने यह भी दावा किया कि सिद्धार्थ की जिस दिन मृत्यु हुई थी वो उनके सपने में आये थे. उन्होंने कहा, “वह मेरे सपने में आया भाई, मैं कसम खाता हूं. मैं इसे पहले ही जान गया था. मेरे पास मेरे एक चचेरे भाई का फोन आया था. रुहान ने मुझे फोन किया. उसने मुझे बोला भाई न्यूज ऑन कर. उसने मुझे नहीं बताया क्योंकि वह जानता है कि मैं कितना भावुक और कितना संवेदनशील हूं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version