Video : अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तैयारियां शुरू, वायरल वीडियो में देखिए क्रिकेटर का सजा आशियाना

पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में क्रिकेटर के घर को लटकती रोशनी से सजाया गया है

By Raj Lakshmi | January 18, 2023 2:47 PM
feature

साल 2023 की पहली बॉलीवुड शादी के लिए तैयार हो जाइए! अथिया शेट्टी और केएल राहुल को लेकर लगातार खबरें थी कि यह जोड़ा 23 जनवरी को विवाह बंधन में बंध जायेगा. ऐसे में इस खास दिन को लेकर तैयारियां शुरू हो गइ है. पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में क्रिकेटर के घर को लटकती रोशनी से सजाया गया है और ऐसा लगता है कि दोनों परिवारों ने शादी की खासतौर पर तैयारी शुरू कर दी है. अथिया शेट्टी और केएल राहुल इस महीने (जनवरी) के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शादी समारोह 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे. कपल 23 जनवरी को सात फेरे ले सकते हैं. विरल भयानी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में बांद्रा के पाली हिल में केएल राहुल के घर को दिखाया गया है. हैंगिंग लाइट्स से इसे सजाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ी 23 जनवरी को अथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला वाले आवास में शादी के बंधन में बंधने वाली है. इसके अलावा राहुल को वनडे के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I के लिए ‘फैमिली कमिटमेंट्स’ के कारण रेस्ट दिया गया है. हालांकि इसे लेकर दोनों परिवारों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आये हैं. बता दें कि, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात साल 2019 में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद वो तुरंत दोस्त बन गये. सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरें पोस्ट करने के बाद उनके अफेयर की अफवाहें इंटरनेट पर वायरल होने लगी. अथिया ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम-ऑफिशियल जरूर बनाया था, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑन रिकॉर्ड स्वीकार नहीं किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version