Rait Zara Si Song: अक्षय कुमार के प्यार में धड़क रहा सारा अली खान का दिल, दिल को छू रहा अतरंगी रे का नया गाना

फिल्म अतरंगी रे का दूसरा गाना रेत जरा सी आज रिलीज हो गया है. गाने में सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष हैं. एक्ट्रेस अपनी लव स्टोरी धनुष को बताते नजर आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 12:54 PM
an image

Atrangi Re Rait Zara Si Song: सारा अली खान (Sara Ali Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का दूसरा गाना रेत जरा सी आज रिलीज हो गया है. गाने में धुनष को सारा, अक्षय संग अपनी लव स्टोरी बता रो पड़ती है. ये गाना काफी खूबसूरत है और इसके बोल भी दिल को छूने वाला है. अरिजीत सिंह और साषा तिरुपति ने इसे गाया है और कंपोज ए आर रहमान ने किया है. इरशाद कामिल के इसके बोल लिरिक्स लिखे है. बता दें कि फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version