Avika Gor: बालिका वधू की आनंदी ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, KISS करते फोटो हो रहा वायरल
Avika Gor: बालिका वधू की आनंदी उर्फ एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है. उनके बॉयफ्रेंड का नाम मिलिंद चंदवानी है. सगाई के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर रोके की तस्वीर शेयर की है, जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राईज था.
By Shreya Sharma | June 12, 2025 10:50 AM
Avika Gor: बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर ने सगाई कर ली है. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ सगाई की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अविका ने इस खुशी को तस्वीरों के जरिए सभी फैंस के साथ शेयर किया है, जिसके बाद सभी उन्हें बधाई दे रहे है. अविका और मिलिंद लगभग चार सालों से रिलेशनशिप में थे और सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर खुलकर प्यार लुटाते थे.
फिल्मी अंदाज में अविका ने शादी के लिए किया हां
अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की दो तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वह बेबी पिंक कलर के साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही है. वही मिलिंद सेम कलर के कुर्ते पजामे में दिखाई दे रहे है. एक तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े बहुत खुश नजर आ रहे है और दूसरे तस्वीर में अविका अपने होने वाले पति के गाल पर KISS करती हुई दिख रही है. तस्वीरें शेयर करते हुए अविका ने कैप्शन में लिखा, ‘उसने पूछा… मैं मुस्कुराई, मैं रोई और अपने लाइफ की सबसे आसान हां कहकर चिल्लाई!’
‘मैं ड्रामा करती हूं और वो…’
अविका ने आगे लिखा, ‘मैं पूरी तरह फिल्मी हूं- बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो ड्रीम्स, काजल लगाना और सब कुछ. दूसरी तरह वो लॉजिकल, शांत और जरूरत के लिए फर्स्ट एड किट रखने वाला. मैं ड्रामा करती हूं, वो मैनेज करता है और बस इसी तरह हमदोनों फिट हो गए. इसी वजह से जब उसने मुझसे पूछा, तो मेरे अंदर की हीरोइन ने काम करना शुरू किया – हवा में हाथ, मेरी आंखों में आसूं और मेरे दिमाग में जीरो नेटवर्क क्योंकि सच्चा प्यार? ये सब हमेशा सही नहीं हो सकता है लेकिन ये मेरे लिए मैजिकल है.’
मिलिंद ने अविका के पोस्ट पर किया कॉमेंट
अविका के इस पोस्ट पर उनके मंगेतर मिलिंद ने कॉमेंट कर लिखा, ‘प्लॉट ट्विस्ट: असली बैकग्राउंड म्यूजिक मेरी हार्टबीट का 200BPM चलना था. जब तुमने हां कहा, तब अचानक हर फिल्मी लाइन मुझे समझ में आने लगी. तू ड्रामा है और मैं डायरेक्ट कर रहा हूं, आओ एक बेस्ट पिक्चर बनाते है.’ इसके बाद अविका के चाहने वाले उनके इस पोस्ट और उनकी नई जिंदगी के लिए जमकर प्यार लूटा रहे है और सभी को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है.