इंडियन आइडल से आयुष्मान खुराना को कर दिया गया था रिजेक्ट
आयुष्मान खुराना ने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई हैं. इस दौरान एक्टर ने इंडियन आइडल 13 में अपने करियर के शुरूआती दिनों के बारे में बात की. एक प्रोमो सामने आया है. इसमें एक्टर कहते है, ‘मैं और नेहा कक्कड़ एक ही दिन इंडियन आइडल से रिजेक्ट हुए थे. इनमें मैं और नेहा भी शामिल थे.’
हम मुंबई से दिल्ली जा…
आयुष्मान खुराना ने बताया, ‘हम मुंबई से दिल्ली जा रहे थे और सभी रो रहे थे. आज नेहा इस शो की जज हैं और मैं यहां आया हूं. खैर ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है. एक्टर की बात सुनकर नेहा हंसने लगती है और सारे जजेस ताली बजाने लगती है. बता दें कि शो में आयुष्मान अपनी आने वाली फिल्म एन एक्शन हीरो को प्रमोट करने आए थे.
Also Read: Indian Idol 13: शो इंडियन आइडल पर फूटा ‘आशिकी’ फेम अनु अग्रवाल का गुस्सा! ये है वजह
आयुष्मान ने की ऋषि सिंह के परफॉर्मेंस की तारीफ
शो इंडियन आइडल 13 में आयुष्मान खुराना कंटेस्टेंट ऋषि सिंह के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हैं. उन्होंने कहा था, विराट कोहली क्यों फॉलो करते हैं तुम्हें. अब मैं जान गया हूं. मैं तुम्हारा फैन हो चुका हूं, अब मैं भी तुम्हें आज से फॉलो करूंगा. बता दें कि आयुष्मान की फिल्म एन एक्शन हीरो 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का पहला गाना जेड़ा नशा हाल ही में रिलीज हुआ था.