B Saroja Devi Last Wish: पूरी हुई कन्नड़ एक्ट्रेस सरोजा देवी की आखिरी इच्छा, मौत के पांच साल पहले किया था खुलासा

B Saroja Devi Last Wish: बी सरोजा देवी का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनकी आंखें दान कर दी गईं. जानिए कैसे पूरा हुआ उनका नेत्रदान का सपना.

By Sheetal Choubey | July 15, 2025 6:26 PM
an image

B Saroja Devi Last Wish: दक्षिण भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बी सरोजा देवी ने 14 जुलाई 2025 को 87 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता रजनीकांत और कई दिग्गज कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सरोजा देवी न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी अंतिम इच्छा भी लोगों के दिल को छू गई, जो कि नेत्रदान है. अब मौत के बाद उनकी इस इच्छा को पूरा कर दिया गया है.

बी सरोजा देवी की नेत्रदान की इच्छा हुई पूरी

नारायण नेत्रालय, बेंगलुरु में डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि अभिनेत्री ने 5 साल पहले अस्पताल में अपनी आंखें दान करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने नेत्रदान के लिए पंजीकरण भी कराया था. वह बोले, “एक बार जब वह अस्पताल आई थीं, उन्होंने हमारे अध्यक्ष से कहा कि वह अपनी आंखें दान करना चाहती हैं. इसके बाद एक कार्ड जारी किया गया और उन्होंने नेत्रदान का संकल्प लिया.”

निधन के तुरंत बाद, उनकी दोनों आंखों के कॉर्निया निकाले गए और विशेषज्ञों के अनुसार, उनकी स्थिति बहुत अच्छी है. इन्हें जल्द ही किसी जरूरतमंद मरीज को डोनेट किया जाएगा, जिससे दो लोगों को रोशनी मिल सकेगी.

भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान

बी सरोजा देवी ने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया.1950 और 60 के दशक की वह सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं. वह एमजीआर, एनटी रामाराव, राज कपूर, शिवाजी गणेशन जैसे दिग्गजों की को-स्टार रही हैं. उनकी लोकप्रिय फिल्में जैसे विद्यापति, कांचनगंगा, सासुराल, भाग्यविधाता, और बेटी-बेटा आज भी दर्शकों को याद हैं.

यह भी पढ़े: Panchayat के दामाद जी उर्फ Aasif Khan को आया हार्ट अटैक, पोस्ट शेयर कर बोले- बहुत जल्द वापस आऊंगा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version