Bade Acche Lagte Hain 4 की कहानी से हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी ने उठाया पर्दा, जानें कैसी होगी उनदोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री

Bade Acche Lagte Hain 4: टेलीविजन के सबसे पॉपुलर स्टार शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ में स्क्रीन शेयर करने वाले है. ऑन-स्क्रीन उनकी केमेस्ट्री देखने के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इसी बीच शिवांगी और हर्षद ने इसकी कहानी के बारे में बताया है.

By Shreya Sharma | June 14, 2025 5:54 PM
an image

Bade Acche Lagte Hain 4: टीवी की दुनिया कई एक्टर और एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से छाप छोड़ी है. इसी बीच सबसे पॉपुलर और पसंदीदा चेहरे हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी पहली बार ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ में साथ नजर आने वाले हैं. इस शो में उनकी केमेस्ट्री दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर होने वाली है. शो को लेकर दर्शक बहुत एक्साइटेड है और उनकी लव स्टोरी का इंतजार कर रहे है. अब खुद हर्षद और शिवांगी ने शो की कहानी और अपने किरदारों के बारे में खुलकर बात की है.

गहराई से भरी इमोशनल जर्नी है 

हर्षद ने बताया कि यह कहानी प्यार से नहीं, बल्कि उम्मीद से शुरू होती है. यह कोई आम प्रेम कहानी नहीं, बल्कि एक गहराई से भरी इमोशनल जर्नी है. इसमें दो अलग-अलग लोग, जो जिंदगी में बहुत कुछ झेल चुके हैं, एक अजीब मोड़ पर आकर एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं. यह कहानी धीमी गति से आगे बढ़ती है, लेकिन दिल को छूने वाली है. ऋषभ का किरदार थोड़ा रहस्यमय और आकर्षक है, जिसे धीरे-धीरे समझा जाएगा.

मॉडर्न लव को देगा एक नया रूप 

वही शिवांगी ने कहा कि यह शो प्यार को एक नए और सच्चे नजरिए से दिखाता है. भाग्यश्री एक ऐसी महिला है जो अपनी भावनाओं, उम्मीदों और अचानक बनते रिश्तों से जूझ रही है. ऋषभ के साथ उसका रिश्ता एक संतुलित और सच्चे साथ की मिसाल है. उनका मानना है कि यह शो दर्शकों के दिलों को छुएगा और मॉडर्न लव को एक नया रूप देगा. आपको बता दें, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ 16 जून 2025 से हर दिन सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.

ये भी पढ़ें: TV Serial Villain Saas: अनुपमा से लेकर नागिन तक, चालाकी और चालबाजी में कोमोलिका से भी आगे है टीवी की ये खतरनाक सास

ये भी पढ़ें: Top 10 Shows on MX Player: फ्री में देखें MX Player की ये 10 ट्रेंडिंग वेब सीरीज, पांचवी वाली देख उड़ जायेंगे होश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version