Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: शो से लीक हुआ हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी का पहला लुक, जानें कब से होगा शुरू, लेटेस्ट अपडेट

Bade Ache Late Hain Phir Se: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी साथ में नये शो 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' में काम कर रहे हैं. शो के सेट से उनकी पहली फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

By Divya Keshri | March 21, 2025 9:23 AM
an image

Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी जल्द ही नये शो में नजर आएंगे. इस शो का नाम ‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ है. एकत कपूर के शो में पहली बार शिवांगी और हर्षद साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. सीरियल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. अब सेट से दोनों की फोटो लीक हुई है, जिसमें दोनों की केमेस्ट्री देखकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे.

‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ के सेट से लीक हुई ये तसवीर

सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ के सेट से हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की एक तसवीर सामने आई है. फोटो में एक्ट्रेस एक ड्रेस को पकड़ी दिख रही है और उनके चेहरे पर मुस्कान दिख रही है. जबकि हर्षद उनसे बातें करते दिख रहे हैं. शिवांगी ने चश्मा पहना हुआ है और बालों को बांधा हुआ है. एक्टर नये लुक में दिख रहे हैं और उनके बाल बड़े दिख रहे. दोनों की इस फोटो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.

कब से शुरू होगा ‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को रिप्लेस करेगा. फिलहाल इसके लॉन्च की तारीफ अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये सोनी टीवी पर रात 8 या 8:30 टेलीकास्ट होगा. आने वाले हफ्तों में शो का प्रोमो मेकर्स जारी करेंगे. मेकर्स की ओर से फैंस को आधिकारिक पुष्टि होने का इंतजार करना होगा. हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के अलावा शो में एक्टर यश पंडित भी अहम किरदार प्ले करते दिखेंगे. यश पिछली बार ‘गुम है किसी के प्यार में’ आयशा सिंह और नील भट्ट के साथ नजर आए थे.

यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में हो रही नयी एंट्री, महिला मंडली की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी में आई नयी मुसीबत

यह भी पढ़ें– Anupama: अनुज का खून करने के बाद उसकी बेटी पर हमला करेगा राघव ? अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही राही

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version