Home Badi Khabar Balika Vadhu 2 के लिए शिवांगी जोशी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को किया गया था अप्रोच, देखें तसवीरें

Balika Vadhu 2 के लिए शिवांगी जोशी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को किया गया था अप्रोच, देखें तसवीरें

0
Balika Vadhu 2 के लिए शिवांगी जोशी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को किया गया था अप्रोच, देखें तसवीरें
Balika vadhu 2 के लिए शिवांगी जोशी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को किया गया था अप्रोच, देखें तसवीरें 8

सीरियल बालिका वधू 2 सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक है. शो ने दिसंबर में एक लीप लिया और उसके बाद शो में रणदीप राय, शिवांगी जोशी और समृद्ध बावा अपने किरदार बड़े आनंद, आनंदी और जिगर के रूप में नजर आ रहे हैं. लेकिन कम ही लोग ही जानते हैं शिवांगी जोशी से पहले इस शो के लिए और कई अभिनेत्रियों से संपर्क किया गया था. आनंदी की भूमिका के लिए शिवांगी जोशी से पहले इन 5 अभिनेत्रियों को ऑफर हुआ था.

Balika vadhu 2 के लिए शिवांगी जोशी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को किया गया था अप्रोच, देखें तसवीरें 9

बॉलीवुडलाइफ की खबरों की मानें तो जन्नत जुबैर को बालिका वधू 2 में आनंदी का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया था. जन्नत टीवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फीस को लेकर असहमति के कारण जन्नत ने आनंदी का हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था.

Balika vadhu 2 के लिए शिवांगी जोशी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को किया गया था अप्रोच, देखें तसवीरें 10

अविका गौर आनंदी की पहचान है. उन्होंने आनंदी को वह हिट बना दिया जो वह हैं. कहा जाता है कि आनंदी का भी रोल करने के लिए मेकर्स ने अविका गौर को अप्रोच किया था. हालांकि एक्ट्रेस ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह अपने करियर में कुछ अलग करना चाहती हैं.

Balika vadhu 2 के लिए शिवांगी जोशी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को किया गया था अप्रोच, देखें तसवीरें 11

हेली शाह एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. वो स्वरगिनी, देवांशी, इश्क में मरजावां 3 जैसे शो के साथ कलर्स चैनल का हिस्सा रही हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आनंदी का भी रोल करने के लिए हेली को अप्रोच किया गया था. हालांकि अभिनेत्री ने मना कर दिया क्योंकि वह आनंदी से जुड़ नहीं पाई.

Balika vadhu 2 के लिए शिवांगी जोशी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को किया गया था अप्रोच, देखें तसवीरें 12

सीरियल तुझसे है राब्ता फेम रीम शेख को भी बालिका वधू 2 में आनंदी की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था. हालाँकि, अभिनेत्री अपने दूसरे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में बिजी थीं.

Balika vadhu 2 के लिए शिवांगी जोशी से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को किया गया था अप्रोच, देखें तसवीरें 13

रिपोर्ट्स की मानें तो ये रिश्ते हैं प्यार के और तू सूरज मैं सांझ पिया फेम एक्ट्रेस रिया शर्मा को भी मेकर्स ने अप्रोच किया था. लेकिन किसी वजह से वो इस शो का हिस्सा नहीं बन पाईं. हालाँकि, किरदार आखिरकार शिवांगी जोशी के पास चली गई.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version