रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है. शो को 2.7 की रेटिंग मिली है. इन दिनों कहानी ज्यादा दिलचस्प हो गई है. पांच साल बाद अनुज और अनुपमा फिर से मिले है.
गुम है किसी के प्यार में टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक बार फिर से है. सीरियल को 2.5 रेटिंग मिली है. शो में ईशान और रीवा की शादी होने वाली थी, लेकिन ईशान और सवी की शादी हो जाती है.
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को 2.3 रेटिंग मिली है और ये तीसरे स्थान पर है. शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को अरमान से प्यार होने लगा है. जबकी रूही अभीरा और अरमान को साथ में देखकर जलने लगी है.
विवादास्पद रियलिटी शो बिस बाॉस 17 का विनर मिल गया है. मुन्नवर फारूकी जीत गए है. इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसे 2 .1 रेटिंग मिली है.
कुछ महीने पहले शुरू हुआ शो झनक टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 शोज में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. शो को 2.0 रेटिंग मिली है.
इमली हर बार टीआरपी लिस्ट में रहता है. इस बार शो छठे नंबर पर है और इसे 2.0 रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते भी शो इसी नंबर पर था.
सीरियल पांड्या स्टोर इस बार सातवें स्थान पर है और इसे 1.8 रेटिंग मिली है. शो में लीप आया था और इसके बाद दर्शकों को इसकी नयी कहानी पसंद आने लगी. इसे आप स्टार प्लस पर देख सकते है.
निर्माता राजन शाही का शो बातें कुछ अनकही से को 1.8 रेटिंग मिली है. यह शो वंदना की कहानी को दर्शाता है जो एक सफल गायिका बनने की राह पर सभी बाधाओं के बावजूद जीत हासिल करती है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से टीवी पर आ रहा है. शो को 1.8 रेटिंग मिली है. शो हाल ही में दयाबेन की वापसी को लेकर सुर्खियों में था.
सीरियल परिणीति टीआरपी लिस्ट में इस बार दसवें नंबर पर है. इस सीरियल को आप कलर्स पर देख सकते हैं और ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में