52वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. एक बार फिर से अनुपमा नंबर एक के स्थान पर आ गया है. इसने अपनी पुरानी पोजिशन हासिल कर ली है. शो को इस हफ्ते 2.6 रेटिंग मिली.
भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर गुम है किसी के प्यार में नंबर दो आ गया है. शो को और भाविका शर्मा स्टारर सीरियल को 2.4 रेटिंग मिली है. आने वाले दिनों में ईशान और सवी की शादी दिखाई जाएगी.
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस वीक तीसरे नंबर पर आ चुका है. शो को 2.4 रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित लापता है और अरमान और अभीरा उसे खोज रहे है.
इमली इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. पिछले हफ्ते भी शो इसी नंबर पर था. सीरियल को 2.1 रेटिंग मिली है.
स्टार प्लस के सीरियल पांड्या स्टोर ने टीआरपी लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल किया है. हालांकि कुछ समय से शो के ऑफ-एयर होने की खबरें थे, लेकिन शो बंद नहीं हो रहा. शो को 2 रेटिंग मिली है.
हिमांशी पाराशर और विजयेंद्र कुमेरिया स्टारर सीरियल तेरी मेरी डोरियां कुछ समय से चर्चा में है. शो को दो रेटिंग मिली है और ये टीआरपी लिस्ट में छठे स्थान पर है. शो में गैरी की दोबारा वापसी हुई है.
कलर्स टीवी के माइथॉलोजिकल सीरियल शिव शक्ति दर्शकों को काफी पसंद है. शो सातवें स्थान पर है और इसकी रेटिंग 2 रही. ये सीरियल कलर्स पर आता है.
हिबा नवाब स्टारर सीरियल झनक हाल ही में शुरू हुआ है. शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. शो टीआरपी लिस्ट में आठवे नंबर पर है. शो की रेटिंग 1.9 रही है.
सीरियल परिणीति टीआरपी लिस्ट में नवें नंबर पर है और इसकी रेटिंग 1.9 रही है. कलर्स का ये शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रेटिंग 1.9 रही है. शो पिछले हफ्ते पांचवें नंबर पर था और इस हफ्ते दसवें नंबर पर आ गया है. शो में हाल ही में दयाबेन की वापसी को लेकर सुर्खियों में है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में