Web Series: ‘मिर्जापुर 3’ मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है. इसके पिछले दो सीजन को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला है. सीरीज में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर की कहानी बताई गई है, जहां अपराध और अपराधियों का शासन है. अगर अभी तक आपने मिर्जापुर के सीजन 1 और 2 नहीं देखी है, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर जरूर एंजॉय करें.
स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी
सच्ची कहानी पर आधारित, ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ी हर्षद मेहता की कहानी है. सीरीज का प्रीमियर 9 अक्टूबर 2020 को सोनी लिव पर किया गया था. यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है.
आर्या
सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज आर्या को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. सीरीज की कहानी आर्या सरीन पर बेस्ड है, जो अपने पति की रहस्यमय तरीके से हत्या हो जाने के बाद, पूरी तरह से अपने बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी लेती है और इसके पीछे मौजूद डकैतों से बदला लेने की साजिश रचती है. उसे यह भी पता चलता है कि उसका पति कुछ अवैध गतिविधियों का हिस्सा है.
सेक्रेड गेम्स
सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर, ‘सेक्रेड गेम्स’ एक वेब सीरीज है, जो पुलिस अधिकारी सरताज के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक गैंगस्टर गायतोंडे और शहर में होने वाले उसके बुरे कामों को खत्म करने के मिशन पर जाता है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
असुर
असुर एक फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम के बारे में है, जिन्हें एक सीरियल किलर को पकड़ना है, जो खुद को असुर काली का अवतार मानता है. अनुप्रिया गोयनका, रिद्धि डोगरा और अमेय वाघ के साथ अरशद वारसी और बरुण सोबती स्टारर वेब सीरीज जी5 पर देख सकते हैं.
रंगबाज
1990 के दशक पर आधारित ‘रंगबाज’ गोरखपुर के 25 वर्षीय लड़के शिव प्रकाश शुक्ला की कहानी है. वह उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर बन जाता है. शिव शक्तिशाली राजनेताओं के साथ काम करता है और उनके गंदे कामों में उनका साथ देता है. इस सीरीज को आप जी5 पर देख सकते हैं.
ताजा खबर
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक सफाई कर्मचारी अचानक अमीर बन जाता है. उसकी दुनिया हर एक पल में बदलती है. भुवन इस सीरीज में वसंत की भूमिका निभा रहे हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में