The Family Man 3 की रिलीज से पहले देखें ये जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज, हिलाकर रख देगी धमाकेदार कहानी

The Family Man 3: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 का हर कोई इंतजार कर रहा है. अब सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है. अगर आप भी मनोज वाजपेयी की सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो इससे पहले ओटीटी पर कुछ जासूसी थ्रिलर देख डालें.

By Ashish Lata | May 8, 2024 11:38 AM
an image

The Family Man 3: मनोज वाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार रहा है. अगर आप भी इसको देखना चाहते हैं, तो इससे पहले ओटीटी पर मौजूद कुछ और धांसू जासूसी थ्रिलर सीरीज को जरूर देखिए. शानदार कलाकार और बेहतरीन कहानी आपका दिल जीत लेगी.


अमेजन प्राइम वीडियो ने द फैमिली फैन 3 की अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें मनोज वाजपेयी, निर्माता राज और डीके के साथ थे. कैप्शन में लिखा था, “#TFM3W???us: शूट शुरू हो गया है, अपना उत्साह कम करें #TheFamilyManOnPrime.

आपको बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ एक जासूसी थ्रिलर है, ऐसे में तीसरे पार्ट से पहले अभी तक अगर आपने पहला और दूसरा पार्ट नहीं देखा है, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर जरूर एंजॉय करें.

बार्ड ऑफ ब्लड
बार्ड ऑफ ब्लड को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं. ये रॉ एजेंट कबीर आनंद की कहानी है, जो एक सीक्रेट मिशन पर निकलते हैं, जब चार भारतीय जासूस पकड़े जाते हैं.

Read Also- Panchayat 3 OTT Release Date: जितेंद्र कुमार की पंचायत 3 कब होगी रिलीज, रुपाली गांगुली ने पता करने का बताया बेहतरीन ट्रिक

द नाइट मैनेजर
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के हर एक एपिसोड आपको टीवी स्क्रीन से बांधे रखेंगे. इस धमाकेदार सीरीज को आप डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

फ्रीलांसर
‘द फ्रीलांसर’ एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जो नीरज पांडे की ओर से बनाई गई है और भाव धूलिया द्वारा निर्देशित है. फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के लिए शीतल भाटिया द्वारा निर्मित, इसमें अनुपम खेर और मोहित रैना हैं. यह वेब सीरीज 1 सितंबर, 2023 को डिज़्नी+हॉटस्टार पर शुरू हुई.

Also Read- Heeramandi की रिलीज से पहले OTT पर एंजॉय करें संजय लीला भंसाली की ये सुपरहिट फिल्में, मजेदार बन जाएगा आपका दिन

स्पेशल ऑप्स
वेब सीरीज की कहानी हिम्मत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रॉ एजेंट है और देश पर आतंकवादी हमलों के पैटर्न तैयार करता है और अनुमान लगाता है कि यह एक ही मास्टरमाइंड का काम है. वह और उनकी टीम अपराधी को पकड़ने और न्याय दिलाने के लिए निकल पड़ते है. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


कोड एम
जेनिफर विंगेट स्टारर वेब सीरीज को आप जी5 पर एंजॉय कर सकते हैं. मेजर मोनिका मेहरा एक पेचीदा मामले की जांच में शामिल हो जाती है और अंत में उसे एहसास होता है कि रहस्य उसके पास्ट में ही छुपा है.

Also Read- OTT Releases This Weekend: इस हफ्ते देख डालें ये नई रिलीज फिल्में और वेब सीरीज, बिल्कुल भी नहीं होंगे बोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version