Amrapali Dubey Car Collection : भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हैं लग्जरी गाड़ियों की शौकीन
आम्रपाली दुबे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपनी गाड़ियों की भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आम्रपाली दुबे अपनी नयी कार के साथ तस्वीरें भी साझा करती हैं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी महंगी गाड़ियों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए दर्शकों को अपनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल की झलक-
By Rajeev Kumar | December 24, 2023 8:45 PM
Best Bhojpuri Actress Amrapali Dube : 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा कर दी गयी है. 23 दिसंबर की रात मुंबई के कांदिवली में इस समारोह का भव्य आयोजन हुआ. वहां युवा दिलों की धड़कन अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड से नवाजा गया. 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में कुल 20 कटेगरी में कलाकारों और तकनीशियन को अवार्ड से नवाजा गया.
भोजपुरी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों की गिनती में शामिल होने वाली आम्रपाली दुबे को लग्जरी गाड़ियों से बेहद प्यार है. आम्रपाली दुबे ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ साथ खूब दौलत और शोहरत भी कमा ली है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं. वह समय-समय पर अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया में फैंस के लिए शेयर करती हैं.
आम्रपाली दुबे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपनी गाड़ियों की भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आम्रपाली दुबे अपनी नयी कार के साथ तस्वीरें भी साझा करती हैं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी महंगी गाड़ियों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए दर्शकों को अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल की झलक दिखाती नजर आती हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं. एक्ट्रेस को गाड़ियों का क्रेज ऐसा ही कि जब भी वह विदेशों अपनी किसी फिल्म या गाने की शूटिंग करने जाती हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखती हैं कि उनकी फिल्मों के सीन महंगी गाड़ी में फिल्माये जायें.