Sidharth Shukla को देखकर Monalisa को आती है पति की याद, बताया- दोनों की कौन सी आदत एक जैसी

Monalisa ने बिग बॉस 13 के विनर सिदार्थ शुक्ला के बारे में बयान दिया है, जो इस समय काफी सुर्खियों में है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ उन्हें उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत की याद दिलाते हैं.

By Divya Keshri | April 16, 2020 2:33 PM
an image

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी दुनिया के साथ ही हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में भी जबरदस्त पहचान बनाई है. उनकी फैन फ्लोइंग तगड़ी है. अब मोनालिसा ने बिग बॉस 13 के विनर सिदार्थ शुक्ला के बारे में बयान दिया है, जो इस समय काफी सुर्खियों में है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ उन्हें उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत की याद दिलाते हैं.

Also Read: TikTok Video: लाइब्रेरी में फोन करके Monalisa बोली- मेरा ऑर्डर ले लो

बॉलीवुड लाइफ वेबसाइट ने भोजपुरी एक्ट्रेस से इंस्टाग्राम लाइव चैट के जरिए खास बातचीत की. मोनालिसा ने कहा- जब मैं सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 में देखती थी तो मुझे अपने पति विक्रांत का ख्याल आता था. वो जो भी कहते दिल से कहते हैं. उन्होंने कहा विक्रांत भी सिद्धार्थ शुक्ला की तरह स्ट्रेट फॉर्वड हैं. बहुत बार ऐसा होता है कि लोगों को ये क्वॉलिटी पसंद नहीं आती है और वे सोचते हैं कि सामने वाले इंसान के अंदर एटिट्यूड है. लेकिन ये एटिट्यूड नहीं होता, विक्रांत बिल्कुल ऐसे हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जो बात करते वक्त खुद को सीमित कर लेते हैं, लेकिन विक्रांत ऐसा नहीं करते हैं.

बता दें कि मोनालिसा ‘बिग बॉस 10’ में नजर आई थीं. सीजन के दौरान घर में ही उन्होंने विक्रांत सिंह राजपूत संग शादी रचाई थी. मोनालिसा को ‘बिग बॉस’ के दौरान दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

इन दिनों मोनालिसा लॉकडाउन में वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. वे लगातार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. वह लगातार TikTok वीडियो भी बना रही हैं. हाल ही में मोनालिसा ने खुद एक वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में अभिनेत्री रैपर बादशाह के हाल में रिलीज हुए गाने ‘गेंदा फूल’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत भी उनका साथ दे रहे हैं. पीली साड़ी और खुले बालों में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

उनका एक और TikTok वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनका साथ उनके पति विक्रांत ने दिया था. इस वीडियो में मोनालिसा अपने पति से कहती हैं- ‘बेबी मैं तुमसे बहुत प्‍यार करती हूं.’ विक्रांत कहते हैं- लेकिन मैं किसी और से प्‍यार करता हूं. मोनालिसा गुस्‍से से पूछती हैं किससे ? तो विक्रांत डरते हुए जवाब देते हैं तुम्‍हारी स्‍माइल से… इसके बाद वह कैमरा के सामने आकर स्‍टाइल में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का फेमस डायलॉग बोलते हैं- मौत को छूके वापस आ सकता हूं मैं…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version