भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह करेंगी अब टिप्स और सारेगामा म्यूजिक के लिए एलबम

Bhojpuri movie भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह अब मशहूर म्यूजिक कम्पनी टिप्स और सारेगामा म्यूजिक के लिए एलबम

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 3:01 PM
an image

बॉलीवुड रैपर बादशाह के चार्ट बस्टर गाना पानी पानी के भोजपुरी संस्करण में धूम मचाने के बाद भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri movie) अभिनेत्री अक्षरा सिंह अब मशहूर म्यूजिक कम्पनी टिप्स और सारेगामा म्यूजिक के लिए एलबम करने वाली है. अक्षरा सिंह ने खुद अपना इंस्टाग्राम एकाउंट से टिप्स के ऑनर गिरीश कुमार और सारेगामा म्यूजिक के सीएमडी विक्रम मेहरा के साथ वाली फ़ोटो पोस्ट की है. उनकी ओर से किया गया पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है.

अक्षरा की इस मुलाकात को जानकर मानते हैं कि जल्द ही वे इस बैनर में काम करती नज़र आएंगी. वहीं, अक्षरा ने इस मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर की है, जो कि इस बात का संकेत है कि अक्षरा सिंह की यह मुलाकात बेहद खास रही. वैसे आपको बता दें कि अक्षरा का बीता साल भी बेहद शानदार रहा है. साल 2022 की शुरुआत भी धमाकेदार हुई है. अक्षरा भोजपुरी की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री और सिंगर हैं, जो भोजपुरी का प्रतिनिधित्व हर जगह करती नज़र आती हैं.

ऐसे में टिप्स के ऑनर रमेश तूरानी और सारेगामा म्यूजिक के सीएमडी विक्रम मेहरा से मुलाकात यह बताता भी है कि अक्षरा का कद आये दिन और बढ़ रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग अब भोजपुरी से आगे निकल कर बॉलीवुड तक जा पहुंची है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि अक्षरा आने वाले दिनों में टिप्स और सारेगामा के किस प्रोजेक्ट में नज़र आती हैं. इसके लिए बस थोड़ा इंतज़ार करना होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version