BHOJPURI FILM : भोजपुरी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट आर्यन बाबू इनदिनों अपनी कलाकारी को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिलहाल उनकी फिल्म पापा के प्यार माई के दुलार की शूटिंग नवाबों की नगरी उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही है. आर्यन बाबू को लेकर भोजपुरी जगत में काफी चर्चाएं आजकल सुनने को मिल भी रही हैं कि भविष्य का सुपरस्टार हैं या फिर इनकी अदाकारी से लोग इतने प्रभावित नजर आते हैं कि इनके टैलेंट से लोग मुरीद हो जा रहे हैं. आर्यन बाबू अपने अभिनय और गायकी को लेकर भी काफी संज़ीदा दिखाई देते हैं. लखनऊ में शूटिंग हो रही फिल्म पापा के प्यार माई के दुलार को लेकर आर्यन बाबू कहते हैं कि यह फ़िल्म उनके लिए एक बहुत बेहतरीन फ़िल्म है और वे इस फ़िल्म में एक बेहद चुनौतीपूर्ण और मजेदार किरदार निभा रहे हैं जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे. इस फ़िल्म में अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता की मुख्य भूमिका है. उनके बारे में बात करते हुए कहते हैं कि वे दोनों सीनियर कलाकार होने के नाते काफी सहयोग करते हैं और उनसे तालमेल बहुत बढ़ियां बन गया है. फ़िल्म के सेट पर बिल्कुल घर जैसा माहौल मिलता है और हमलोग सम्पूर्ण ऊर्जाशक्ति के साथ इस फ़िल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें