अक्षरा सिंह की नेटवर्थ
अक्षरा सिंह आज टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की “क्वीन” कहा जाता है. आज तक ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि एक्ट्रेस की नेट वर्थ करीब 50-55 करोड़ रुपये है. एक फिल्म के लिए वह 15-20 लाख रुपये चार्ज करती है. जबकि वह अपने सिंगिग और स्टेज परफॉर्मेंस से भी तगड़ी कमाई करती है. इसके अलावा अक्षरा एक स्टेज शो करने के लिए 3-5 लाख रुपये बतौर फीस लेती हैं. एक्ट्रेस एक लैविश लाइफस्टाइल जीती है. मुंबई और पटना में उनके पास आलीशान घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसकी तसवीरें वह फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है. उनके पास महंगी कारें भी हैं, जिसमें स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर शामिल हैं. उनके गैराज में कई महंगी बाइक भी है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
अक्षरा सिंह ने इन गानों को दी अपनी आवाज
अक्षरा सिंह ने कई गानों को अपनी आवाज दी है, लेकिन ईधर आने का नहीं, दिल बचपन से है, मेरा वतन, जरूर लगवा दs, प्रपोजल जैसे सॉन्ग्स पर निलियन व्यूज आ चुके हैं. वह बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी है, जिसमें उनका बेबाक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की लिस्ट काफी लंबी है. इंस्टा पर एक्ट्रेस को 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वह सिर्फ 443 लोगों को ही फॉलो करती है.