Somari Karelu Song: सावन में कल्लू का धमाका, ‘सोमारी करेलू’ गाने ने दिखाया भाभी-ननद का प्यारा रिश्ता
Somari Karelu Song: अरविंद अकेला कल्लू का नया सावन गीत 'सोमारी करेलू' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. भाभी-ननद के रिश्ते पर आधारित इस गाने में मासूम सिंह और स्वीटी सिंह की खास झलक देखने को मिल रही है.
By Sheetal Choubey | July 18, 2025 7:49 PM
Somari Karelu Song: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर सावन में धमाल मचा रहे हैं. उनका नया गाना ‘सोमारी करेलू’ आज यानी 18 जुलाई को कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है और आते ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है.
भाभी-ननद के रिश्ते पर बना ये दिल को छू लेने वाला गाना
हर साल की तरह इस बार भी कल्लू के सावन स्पेशल गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, लेकिन ‘सोमारी करेलू’ की बात ही कुछ और है. इस गाने में भाभी और ननद के रिश्ते को बड़े ही प्यारे और मस्ती भरे अंदाज में दिखाया गया है, जिसे देखकर हर महिला खुद से जुड़ा महसूस करेगी. जारी किए गए पोस्टर में महादेव की तस्वीर, अरविंद अकेला, और उनके साथ दो अदाकारा—मासूम सिंह और स्वीटी सिंह नजर आ रही हैं, जिन्होंने ननद और भाभी की भूमिका निभाई है.
टीम के बारे में जानिए
गायक: अरविंद अकेला कल्लू
गीतकार: विध्याचल बिहारी
संगीत: रवि राज देवा
निर्देशक: नितेश सिंह
प्रोड्यूसर: आशु बाबा और अरविंद अकेला
पिछले गाने भी सावन में छाए रहे
इससे पहले कल्लू के दो और सावन गीत रिलीज हुए थे, जिसमें ‘नम: शिवाय जपत रह’ (तीन दिन पहले ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर) और ‘त्रिशूलवा’ (पांच दिन पहले कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड पर) का नाम शामिल है. दोनों ही गानों को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है.
फैंस का रिएक्शन
फैंस गाने के बोल और मस्तीभरे अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. खासकर ग्रामीण और पारिवारिक दर्शकों में इस गाने ने गहरी पैठ बना ली है.