आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये रोमांटिक सॉन्ग हुआ जबरदस्त हिट, बार-बार देखा जा रहा Video
bhojpuri song jawan sochle- भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी जब भी पर्दे पर आती है लोगों का दिल लूट ले जाती है. हाल ही में दोनों का एक सॉन्ग यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस भोजपुरी गाने का नाम 'जवान सोचले' (Jawan Sochle) है. गाने में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी लोगों को खूब पसन्द आ रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2020 4:13 PM
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी जब भी पर्दे पर आती है लोगों का दिल लूट ले जाती है. हाल ही में दोनों का एक सॉन्ग यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस भोजपुरी गाने का नाम ‘जवान सोचले’ (Jawan Sochle) है. गाने में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी लोगों को खूब पसन्द आ रही है.
जवान सोचले गाने में निरहुआ और आम्रपाली की जबरदस्त केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि मधुकर आनंद ने इसका संगीत दिया है. आलोक कुमार, पामेला जैन और सलोनी ठाकुर ने इस गाने को अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. यह गाना फिल्म ‘काशी विश्वनाथ’ भोजपुरी फिल्म का है.
इससे पहले आम्रपाली दुबे और निरहुआ का सॉन्ग ‘हमारे पतिदेव जी’ ने यूट्यूब पर धमाल मचाया था. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का यह गाना भोजपुरी फिल्म विनाशक का है और इस गाने पर दोनों का अंदाज फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है. गाने को इंदु सोनाली और नीलकमल सिंह ने गाया है जबकि इसका म्यूजिक आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने दिया है. जबकि लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं.
निरहुआ खुद भी इस बात को मानते हैं कि उनकी और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को दर्शक बड़े पर्दे पर देखना खूब पसंद करते हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस से आम्रपाली दुबे संग अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, साल 2014 में मेरी और आम्रपाली की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी. उस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया. लोग हमें कहते थे, वे इस फिल्म को देखने बार-बार आ रहे हैं.
‘निरहुआ’ लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म को भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे प्रोड्यूस करने वाली हैं. भोजपुरी अभिनेता ने खुद एक वेबसाइट से बातचीत में इसका खुलासा किया था.