Bhojpuri: एक और सावन स्पेशल! अंकुश राजा के ‘चूड़ियां लेले आइता ना’ ने यूट्यूब पर मचाया गर्दा, गाने में दिखी पति-पत्नी की नोकझोंक

Bhojpuri: कुछ दिनों पहले ही भोजपुरी से पॉपुलर सिंगर्स अंकुश राजा ने सावन स्पेशल गाना रिलीज किया था, जिसमें वह महादेव की भक्ति में लीन नजर आए थे. इसी बीच उन्होंने एक और सावन स्पेशल गाना रिलीज कर दिया है, जो पति-पत्नी के प्यार को दिखाता है.

By Shreya Sharma | July 9, 2025 7:13 AM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर ब्रदर्स अंकुश राजा एक बार फिर सावन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दोनों भाईयों ने अब तक कई हिट गाने दिए हैं और इस बार उनका नया गाना ‘चूड़ियां लेले आइता ना’ यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. ये गाना 6 जुलाई को रिलीज हुआ और कुछ ही घंटों में इसे अच्छी व्यूज मिल रही हैं. यह एक सावन स्पेशल गाना है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.

पति-पत्नी के प्यार को दिखाता है गाना 

सावन आते ही भोजपुरी गानों में कांवड़ यात्रा, महादेव की भक्ति और पति-पत्नी के बीच प्यार भरे गीत छा जाते हैं. अंकुश राजा का यह गाना भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है. गाने में दिखाया गया है कि एक पत्नी अपने पति से देवघर कांवड़ यात्रा पर जाते हुए हरी चूड़ियां, बिंदी और सजने-संवरने की चीजें लाने को कहती है. इस गाने में सावन की हर वो बात जुड़ी है, जो एक शादीशुदा महिला की पसंद बन जाती है. इस गाने को अंकुश राजा ने अपनी आवाज दी है, लेकिन वीडियो में उनके भाई राजा नजर आए हैं.

इससे पहले भी रिलीज हुआ सावन स्पेशल गाना 

बता दें, गाने के बोल गरदा सियादिह ने लिखे हैं और संगीत अदर आनंद ने दिया है. यह गाना ‘टी-सीरीज हमार भोजपुरी’ के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. अंकुश राजा का ये गाना रिलीज से पहले उनके इंस्टाग्राम पेज पर भी प्रमोट किया गया था. पोस्टर में राजा का लुक दिखाया गया था, जिसे फैंस ने पसंद किया. इसके पहले अंकुश राजा का सावन से जुड़ा गाना ‘शिव शंकरा’ रिलीज हुआ था, जिसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. उस गाने में अंकुश महादेव की भक्ति में लीन नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ के नई फिल्म के सामने हिली प्रदीप पांडे चिंटू की ‘ओम’, रिलीज के एक दिन पहले लिया ये फैसला

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के सावन स्पेशल गाने में दिखा मस्तीभरा अंदाज, ‘ड्राइवर अभी नया बा’ में सुनीता संग दिखी केमिस्ट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version