Bhojpuri Bol Bam Song: सावन में खेसारी लाल यादव का चला सिक्का, ‘रोड में कावरिया के जाम बा’ ने मचाया तहलका

Bhojpuri Bol Bam Song: सावन का पवित्र मास शुरू हो गया है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में हर दिन एक से बढ़कर एक बोलबम गानें रिलीज हो रहे हैं, जो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच खेसारी लाल यादव का सॉन्ग रोड में कावरिया के जाम बा फिर से वायरल हो रहा है. इसे बार बार देखा जा रहा है. अगर आपने अभी तक नहीं सुना है, तो जरूर सुनें.

By Ashish Lata | July 23, 2025 8:06 AM
an image

Bhojpuri Bol Bam Song: सावन के महीने में एक से बढ़कर एक बोलबम गीत सुने जाते हैं. एक बार फिर यह पावन महीना वापस आ चुका है और ऐसे में भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुट गए हैं. वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक से बढ़कर बोलबम और सावन स्पेशल गीत रिलीज हो रहे हैं, जिसे बार बार सुना जा रहा है. कुछ ऐसे ही सॉन्ग है, जो पुराने है, लेकिन आज भी यूट्यूब या सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं.

‘रोड में कावरिया के जाम बा’ वायरल

खेसारी लाल यादव की ओर से गाया गया भक्ति भजन ‘रोड में कावरिया के जाम बा’ वायरल हो रहा है. इसे अब तक 35 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसमें एक्टर बाबा का दर्शन करने के लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें कवारिया का जाम मिल जाता है. सॉन्ग अभी सुनने के लिए परफेक्ट है. यह पूरा भक्तिमय माहौल बना देगा. ‘रोड में कावरिया के जाम बा’ गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वहीं गीत को प्रकाश परदेशी ने लिखा है. आर्या शर्मा ने इसका संगीत दिया है.

2025 में भी रोड में कावरिया के जाम बा सुन रहे हैं फैंस

‘रोड में कावरिया के जाम बा’ गाने को सुनकर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”2025 में सावन में कौन कौन ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का ये बोल बम सॉन्ग सुन रहा है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”खेसारी भईया और भोजपुरी इंडस्ट्रीज को दिल से धन्यवाद.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ये गाना मुझे बहुत अच्छा लगता हैं… हर हर महादेव.”

यह भी पढ़ें- Saiyaara Flop Or Hit: अहान पांडे की फिल्म का रिव्यू आया सामने, जानें फ्लॉप हुई या हिट, नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version