Bhojpuri: सावन स्पेशल गाने की हुई बारिश, खेसारी लाल यादव ने बना दी अंबानी ऐ बाबा से मचाया तहलका

Bhojpuri: सावन का महीना आते ही भोजपुरी इंडस्ट्री में एक के बाद एक सावन गीतों की बारिश हो रही है. अब खेसारी लाल यादव का एक सॉन्ग ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ है. अगर आपने नहीं सुना है, तो इसे एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | July 16, 2025 3:40 PM
an image

Bhojpuri: सावन महीने की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में भक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन होने के लिए तैयार है. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने रिलीज हो रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. कई ऐसे भी गीत है, जो वायरल हो रहे हैं. इसी में खेसारी लाल यादव का एक सावन स्पेशल सॉन्ग धूम मचा रहा है. इसका नाम ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ है. यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

सावन में खेसारी लाल यादव का ये गाना बना ट्रेडिंग

सावन के पावन महीने में खेसारी लाल यादव का भोजपुरी सॉन्ग ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ वायरल हो रहा है. इसे 11 महीने पहले Annapurna Films DJ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. अब तक इसे 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गीत में खेसारी के साथ चाहत सिंह दिखाई दे रही हैं. दोनों मिलकर भोलेनाथ से मन्नत मांग रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है.

बना दी अंबानी ऐ बाबा सॉन्ग के बारे में

‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ सॉन्ग को शिल्पी राज ने गाया है. वहीं लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. इसके म्यूजिक डायरेक्टर रौशन सिंह और निर्देशन सुनील रॉक ने हैं. इसके अलावा साल 2025 में खेसारी का नया गाना भी रिलीज हुआ है, जो खूब ट्रेंड कर रहा है. इसका नाम ‘ड्राइवर अभी नया बा’ है. इस गीत में उनके साथ सुनीता सिंह है. दोनों के इस सॉन्ग को मिलियंस व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati: 25 साल बाद केबीसी छोड़ने पर अमिताभ बच्चन ने फाइनली तोड़ी चुप्पी, कहा- जीवन में सुधार लाने…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version