Bhojpuri: रानी चटर्जी के नए रील ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फैंस ने किया जमकर तारीफ
Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अक्सर अपने रील को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है. हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है. रानी के इस वीडियो पर फैंस बहुत प्यार लूटा रहे है.
By Shreya Sharma | June 25, 2025 2:01 PM
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. इस बार उन्होंने अपने नए फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग के दौरान एक प्यारी सी रील बनाई है, जिसमें वो शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के आइकॉनिक गाने ‘बैरी पिया’ पर शानदार डांस करती दिखाई दे रही है. इस वीडियो में रानी ने लाल रंग की साड़ी, मांग में सिंदूर, और गले में मंगलसूत्र पहन एकदम नई नवेली दुल्हन जैसी लग रही हैं. उनका ये पारंपरिक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया है.
रानी बनी पारो…
रानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “रानी बनी पारो”. ‘बैरी पिया’ गाने में रानी का ये डांस फैंस को देवदास फिल्म की याद दिला रहा है, जिसमें शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय नजर आए थे. उसी अंदाज में रानी ने खुद को पारो कहा है. वीडियो पोस्ट होते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने हार्ट इमोजी भेजी, तो किसी ने रानी की एक्टिंग की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “आपकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं रानी जी.” वहीं दूसरे फैन ने लिखा, “आप हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एकलौती रानी.”
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इस रील में रानी के डांस मूव्स, एक्सप्रेशन्स और ट्रेडिशनल लुक को देखकर लोग उनकी तुलना देसी पारो से करने लगे हैं. बता दें, रानी चटर्जी सिर्फ अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि अपने सोशल मीडिया स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. वो अक्सर शूटिंग के दौरान इंस्टाग्राम रील्स बनाती हैं और यही वजह है कि उनके लाखों फॉलोअर्स उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं. इससे पहले भी वो अपनी पिछली फिल्मों के सेट से कई मजेदार और खूबसूरत वीडियोज शेयर कर चुकी हैं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था.