
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल यादव (Khesari lal yadav) का नया गाना ‘दुपट्टा कतल करे’ रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने में खेसारी के साथ मोहिनी वर्सनी है और इसके बोल लिखे है श्याम आजाद ने. इसके म्यूजिक डायरेक्टर रवि राज देवा हैं. गाने पर अबतक 2,657,102 व्यूज आ चुके है और ये बढ़ता ही जा रहा है. आप भी देखिए खेसारी का ये जबरदस्त गाना.