Top 5 Bhojpuri Songs of 2025: पवन सिंह से खेसारी लाल यादव तक, 2025 की शुरुआत में इन भोजपुरी गानों का रहा दबदबा

Top 5 Bhojpuri Songs of 2025: भोजपुरी संगीत जगत में हर साल कई सुपरहिट गाने आते हैं, लकिन 2025 में कुछ ऐसे रहे जिन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. खासतौर पर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गाने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुए. आइए जानते हैं इस साल के टॉप 5 भोजपुरी गानों के बारे में.

By Sheetal Choubey | March 23, 2025 7:16 PM
an image

Top 5 Bhojpuri Songs of 2025: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री हर साल कई धमाकेदार गाने लेकर आती है, जो फैंस के दिलों पर राज करते हैं. 2025 की शुरुआत में भी कुछ ऐसे गाने आए, जिन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. इन गानों ने न सिर्फ लाखों व्यूज बटोरे, बल्कि भोजपुरिया दर्शकों के बीच खास पहचान भी बनाई. अगर आप भी भोजपुरी गानों के शौकीन हैं, तो आइए जानते हैं इस साल के उन टॉप 5 गानों के बारे में, जिनका जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

आरा के ओठलाली

भोजपुरी म्यूजिक के सुपरस्टार पवन सिंह और कल्पना पटवारी जब भी साथ आते हैं, तो धमाल मचाना तय होता है. इस साल की शुरुआत में आए उनके गाने ‘आरा के ओठलाली’ ने फैंस के बीच खूब धूम मचाई. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, और वीडियो में सोनम मलिक नजर आ रही हैं. सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 47 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और यह लगातार ट्रेंड कर रहा है.

गजब डोले

खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह की शानदार जुगलबंदी में आया यह गाना भोजपुरिया फैंस को खूब पसंद आ रहा है. ‘गजब डोले’ के बोल अभिषेक भोजपुरिया ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत जय गुरुदेव ने दिया है. वीडियो में सौम्या पांडे के जबरदस्त डांस मूव्स ने इसे और खास बना दिया है. टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही यह गाना सुपरहिट हो गया और अब तक 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है, जिससे यह 2025 के टॉप गानों में शामिल हो गया है.

ये प्रयागराज हैं

ये प्रयागराज हैं महाकुंभ गाना 2025 में अपनी खास थीम की वजह से भोजपुरी दर्शकों के बीच चर्चा में रहा. आलोक कुमार की दमदार आवाज में गाए इस गाने का रिमिक्स वर्जन जनवरी 2025 में वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ, जिसने कुछ ही समय में 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए. यह गाना प्रयागराज और महाकुंभ की भव्यता को दर्शाता है, और इसके शानदार म्यूजिक और बोल ने इसे खास पहचान दिलाई. धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव की वजह से यह भोजपुरी फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ.

फोटो जूम जूम

फोटो जूम जूम 2025 के सबसे चर्चित भोजपुरी गानों में से एक बन चुका है. नीलकमल सिंह की आवाज में यह गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इसके बोल धीरज बबुआन ने लिखे हैं, और संगीत एडीआर आनंद ने दिया है. वीडियो में श्वेता माहरा का शानदार डांस इस गाने को और भी खास बना देता है. टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही यह वायरल हो गया और अब तक 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है, जिससे यह साल का सुपरहिट गाना बन गया है.

रोप ल ए भउजी

खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ की जोड़ी ने 2025 में फिर से धमाल मचाया है. इनका गाना ‘रोप ल ए भउजी’ रिलीज होते ही भोजपुरी फैंस के बीच हिट हो गया. इस गाने के बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं, और संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया है. टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने के बाद से ही यह गाना वायरल हो गया. इसकी शानदार बीट्स और देसी अंदाज ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अब तक इसे 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: IPL में राष्ट्रगान से पहले शाहरुख खान ने ये क्या कर डाला! अब खूब वायरल हो रहा वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version