Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने 25 दिनों में 400 करोड़ की कमाई के करीब पहुंचकर साबित कर दिया है कि हॉरर और कॉमेडी का तड़का दर्शकों को कितना पसंद आता है. आइए जानते हैं इस फिल्म के शानदार सफर की पूरी कहानी.
पहले हफ्ते में धमाकेदार शुरुआत
फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 168.86 करोड़ की जबरदस्त कमाई की. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 36.60 करोड़ का कलेक्शन किया. वीकेंड में फिल्म का जलवा बरकरार रहा और 110 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
दूसरे हफ्ते में भी दिखाया दम
दूसरे हफ्ते में भूल भुलैया 3 ने 66.01 करोड़ की कमाई की. खास बात ये रही कि फिल्म ने सिंघम अगेन जैसी बड़ी रिलीज को भी पीछे छोड़ दिया. इस हफ्ते फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया और कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी हिट बन गई.
तीसरे हफ्ते का ठहराव
तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी और 25.88 करोड़ का कलेक्शन किया. सिंघम अगेन, ग्लैडिएटर 2 और दूसरी बड़ी फिल्मों के बावजूद, इस फिल्म की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई.
25वें दिन का हाल
25वें दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म ने 270.47 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है और उम्मीद है कि ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
विदेशों में भी मचाया धमाल
भूल भुलैया 3 ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी शानदार कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले हफ्ते में ही $6.2 मिलियन (52.63 करोड़) का बिजनेस किया.
फिल्म में क्या खास है?
फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा माधुरी दीक्षित की मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. मंजुलिका की वापसी और रूह बाबा के किरदार ने इसे और मजेदार बना दिया है. अगर आप मस्ती, डर और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स देखना चाहते हैं, तो भूल भुलैया 3 आपके लिए परफेक्ट है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर फैमिली एंटरटेनमेंट का पूरा डोज देती है.
आने वाले प्रोजेक्ट्स
कार्तिक आर्यन के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है, जो अनुराग बसु के निर्देशन में एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में