Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन ने 20 दिन में रोहित शेट्टी की 3 फिल्मों को पछाड़ा, अब आमिर खान की बारी
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने 394.37 करोड़ कमाते हुए सिंघम अगेन समेत रोहित शेट्टी की 3 फिल्मों को पछाड़ा और 400 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई.
By Sahil Sharma | November 22, 2024 4:29 PM
Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली 2024 पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. लेकिन कार्तिक की फिल्म ने 20 दिनों में 394.37 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करते हुए बाजी मार ली. दोनों ही फिल्में अपने-अपने फ्रेंचाइज का तीसरा पार्ट हैं. जहां भूल भुलैया 3 में विद्या बालन , माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने दमदार परफॉर्मेंस दी, वहीं सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े सितारे शामिल थे.
रोहित शेट्टी की तीन फिल्मों को पीछे छोड़ा
कार्तिक आर्यन ने सिर्फ सिंघम अगेन को ही नहीं, बल्कि रोहित शेट्टी की 3 बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है:
सिंघम अगेन- 390.83 करोड़
सिम्बा- 393.01 करोड़
दिलवाले- 394 करोड़
अब भूल भुलैया 3 ने 394.37 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ इन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और 26वें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
कार्तिक का अगला टारगेट आमिर खान
कार्तिक आर्यन का अगला निशाना है आमिर खान की 3 इडियट्स और सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो
3 इडियट्स ने 395 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.
प्रेम रतन धन पायो ने 399 करोड़ का कलेक्शन किया है.
कार्तिक को 400 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए सिर्फ 6 करोड़ की जरूरत है.