Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track: पिटबुल-दिलजीत के मोडिफाई वर्जन पर झूम उठेंगे आप, कार्तिक आर्यन का डांस देख फैंस बोले- उफ्फ

Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track OUT: हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 का पहला टाइटल ट्रैक आज रिलीज हो गया है. वीडियो में कार्तिक आर्यन जबरदस्त डांस स्कील्स दिखाते नजर आ रहे हैं. मूवी दिवाली के मौके पर रीलीज होगी.

By Ashish Lata | October 16, 2024 3:55 PM
an image

Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track OUT: भूल भुलैया 3, साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी जैसे शानदार कलाकारों के साथ, यह हॉरर फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. आज मेकर्स ने मूवी का पहला गाना यानी टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है. जिसमें कार्तिक आर्यन के डांसिंग स्कील्स के फैंस कायल हो गए.

भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक आउट

इस सॉन्ग में अंतर्राष्ट्रीय रैपर पिटबुल ने देसी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर, नीरज श्रीधर के क्लासिक, हरे कृष्णा हरे राम को मॉडिफाई किया. टाइटल ट्रैक में आर्यन स्टाइलिश ब्लैक सूट में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं. वह पिटबुल और दिलजीत की आवाज पर थिरक रहे हैं. गाने में पुराने टेस्ट और रैपिंग का कॉम्बिनेशन इसे साल 2024 का सुपरहिट सॉन्ग बना देगा.

कार्तिक आर्यन का डांस देख फैंस ने किए ऐसे कमेंट

हिट ट्रैक को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ”यह रूह बाबा का टाइम है!! प्रस्तुत है मोस्ट अवेटेड गाना “भूल भुलैया 3 – टाइटल ट्रैक”…. डैशिंग कार्तिक आर्यन को फीचर करता हुआ.” गाने को देखकर एक यूजर ने लिखा, ”कार्तिक आर्यन के डांस मूव्स, दिलजीत दोसांझ की आवाज और पिट बुल इंग्लिश रैप और नीरज श्रीधर की आवाज एक पुरानी यादें ताजा कर देती है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “हरे राम हरे राम हरे कृष्ण हरे राम” आज भी हमारे रोंगटे खड़े कर देता है!!” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”हे प्रभु, हे हरि राम, ये क्या हुआ यह एंटरटेनिंग था.”

भूल-भूलैया 3 के ट्रेलर में क्या कुछ दिखा खास

हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर विद्या बालन के किरदार मंजुलिका की वापसी के साथ शुरू होता है. इसमें कार्तिक आर्यन के रूह बाबा को अपने फायदे के लिए भूतों को परेशान करते हुए देखा जा सकता है. हॉरर फिल्म में मजनू भाई की पेंटिंग का एक कैमियो भी है, ट्रेलर में तृप्ति के साथ कार्तिक की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. इस बार माधुरी दीक्षित भी है, जो खुद को मंजुलिका बताती हैं और दर्शकों को विद्या बालन के साथ उनके डांस की एक झलक देखने को मिलती है.

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दिवाली इतनी बड़ी…

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक की फिल्म ने आते ही बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, सिंघम अगेन से निकली आगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version