क्यों हर कोई टाइटल ट्रैक से निराश है?
Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track: बचपन से हम फिल्म एक्टर्स को एकदम सुपरहीरो जैसा समझते हैं, मानो इनसे कभी गलती हो ही नहीं सकती. लेकिन असल में गलतियां इनसे भी होती हैं और कभी-कभी तो बड़े पाप भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में “भूल भुलैया 3” के टाइटल ट्रैक के साथ हुआ. लोगों को उम्मीद थी कि यह गाना धूम मचाएगा, लेकिन जब रिलीज हुआ, तो फैंस को ऐसा धोखा मिला कि सब एकसाथ नाराज हो गए.
भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक क्यों बना लोगों के लिए निराशा?
फिल्म का ट्रेलर तो लोगों के लिए 50-50 था, कुछ ने इसे पसंद किया, तो कुछ ने इसे बहुत ज्यादा ओवरएक्टिंग कहा. लेकिन टाइटल ट्रैक से सभी को बहुत उम्मीदें थीं. खासकर तब, जब इसे इंडिया का सबसे बड़ा गाना बताया जा रहा था, और उसमें पिटबुल और दिलजीत दोसांझ का स्पेशल कैमियो भी था. लेकिन जब गाना रिलीज हुआ, तो पता चला कि वो तो पुराने गाने का रिमिक्स था! लोगों ने इसे इंडियन फिल्म हिस्ट्री का सबसे बड़ा धोखा बताया.
#BhoolBhulaiyaa3 Title Track Recreation 👎🏻https://t.co/Aec5zAJ0wC
— 𝗙𝗶𝗹𝗺𝘆 𝗩𝗶𝗲𝘄 (@filmy_view) October 16, 2024
पुरानी यादें वापस लाने में भी नाकाम रहा गाना
गाने में ओरिजिनल सॉन्ग के कुछ हिस्से जैसे नीरज श्रीधर की आवाज और “हरे राम, हरे कृष्ण” वाले पार्ट ने थोड़ी राहत दी, लेकिन बाकी गाने में ऐसा कुछ भी नया नहीं था जिससे इसे खास कहा जा सके. यहां तक कि पिटबुल की आवाज भी ज्यादा समझ में नहीं आई. फैंस का कहना था कि इस गाने को ज्यादा मेहनत के साथ बनाया जा सकता था, लेकिन ऐसा लगता है जैसे इसे जल्दीबाजी में पूरा कर दिया गया.
me watching one of my all time favorite numbers being butchered for 2nd time for mere cash grab.#BhoolBhulaiyaa3TitleTrack
— Hindi Cinephile (@hindi_cinephile) October 16, 2024
Fuck you T-series walo pic.twitter.com/t97CwEM8J2
कार्तिक आर्यन का डांस: एकमात्र राहत
अगर इस पूरे गाने में कुछ अच्छा था, तो वो था कार्तिक आर्यन का डांस. उनके एनर्जी भरे स्टेप्स ने दर्शकों को थोड़ी राहत जरूर दी. फैंस ने कहा कि अगर गाने की एनर्जी ठीक नहीं है, तो कम से कम कार्तिक के डांस ने इसे थोड़ा बचा लिया.
BHOOL BHULAIYAA Legacy Ruined by making Cringe Sequels;
— The Snehil (@snehilofficial) October 16, 2024
Now Title-Track RUINED…..😭 #BhushanKumar – Please Forgive Us 🙏#KartikAaryan #BhoolBhulaiyaa3TitleTrack #AkshayKumar pic.twitter.com/x2GyKGFHoz
क्या भूल भुलैया 3 की इज्जत बच पाएगी?
टाइटल ट्रैक की यह स्थिति देखकर अब फैंस को “आमी जे तुमार” गाने के विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के फेस-ऑफ से बहुत उम्मीदें हैं. अगर इस गाने में भी कोई बड़ा धोखा हुआ, तो भूल भुलैया 3 की इज्जत बचाना मुश्किल हो जाएगा.
Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक की फिल्म ने आते ही बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, सिंघम अगेन से निकली आगे
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में