Tisha Kumar Death: भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा का हुआ निधन, 21 साल में कहा दुनिया को अलविदा

Tisha Kumar Death: भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा का हुआ निधन, 21 साल में कहा दुनिया को अलविदाटी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार का निधन हो गया है. तिशा का निधन कैंसर की वजह से हुआ. बता दें कि वे 21 साल की थी.

By Pallavi Pandey | July 19, 2024 2:54 PM
an image

Tisha Kumar Death: भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा का हुआ निधन, 21 साल में कहा दुनिया को अलविदाटी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन और एक्टर कृष्णा कुमार की बेटी तिशा कुमार का निधन हो गया है. ब तिशा को काफी समय से कैंसर से जूझना पड़ रहा था. उनकी आयु सिर्फ 21 वर्ष थी. मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, पहले तो मुंबई में उनका इलाज चल रहा था, फिर उन्हें जर्मनी भेजा गया था उनके इलाज के लिए. जर्मनी के अस्पताल में भर्ती रहते हुए गुरुवार को उनका निधन हो गया. टी-सीरीज के स्पोकपर्सन ने एक बयान जारी करके कहा, “कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार ने बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद का कल निधन हुआ. इस समय में परिवार के लिए बहुत कठिनाई है. हम सभी से आग्रह करते हैं कि उनके परिवार के प्राइवेसी का सम्मान करें.”

एक्टर कृष्णा कपूर की बेटी है तिशा

कृष्णा कुमार की बेटी तिशा कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कह गईं. कृष्णा कुमार ने 90 के दशक में कुछ फिल्मों में काम किया था. हालांकि, बतौर लीड हीरो उन्हें बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली. उन्होंने अपने करियर में कोई भी हिट फिल्म नहीं दी. उनकी 1995 में आई फिल्म सनम बेवफा का गाना अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार… खूब हिट हुआ था. कृष्णा टी-सीरीज कंपनी के फाउंडर गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं. गुलशन ने अपने भाई के लिए कुछ फिल्में भी बनाई थी.

गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं कृष्णा कपूर

कृष्ण कुमार दुआ का जन्म एक पंजाबी फैमिली में हुआ था. उनके पिता चंद्रभान एक फ्रूट सेलर थे, जो पार्टिशन के बाद दिल्ली आ गए थे. कृष्णा सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं, इस कंपनी को टी-सीरीज के नाम से भी जाना जाता है. कृष्णा कुमार ने एक्ट्रेस तान्या सिंह से शादी की, जो संगीतकार अजीत सिंह की बेटी हैं. एक्टिंग में सफलता नहीं मिलने के बाद कृष्णा कुमार ने टी-सीरीज की कमान संभाली. अब वे इस कंपनी को अपने भतीजे भूषण कुमार के साथ मिलकर चलाते हैं. टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस की गई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं. टी-सीरीज के प्रोडक्शन में बन रही अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे खेल खेल में, भूल भुलैया 3, रेड 2,मेट्रो इन दिनों, घुड़चढ़ी हैं.

तिशा को आखिरी यहां देखा गया

तिशा को आखिरी बार मुंबई में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ की खास स्क्रीनिंग में देखा गया था. इस दौरान वह अपने पिता कृष्ण के साथ नजर आई थीं. कृष्णा भारतीय सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. वह अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.’आजा मेरी जान’, ‘कसम तेरी कसम’, ‘शबनम’, ‘बेवफा सनम’, ‘पगला कहीं का’ और ‘पापा द ग्रेट’ जैसी फिल्में उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है.

Also Read- T-Series के मालिक भूषण कुमार पर रेप केस, काम दिलाने के नाम पर बलात्कार का आरोप

Also Read- ‘कैकेई’ से पहले इस फिल्म में दिखी थी पद्मा खन्ना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version