Home Badi Khabar Bigg Boss 14 : राधे मां के बाद इन दो कंटेस्‍टेंट के चेहरे से पर्दा उठा, Promo में दिखा एक्‍ट्रेस का बोल्‍ड अंदाज

Bigg Boss 14 : राधे मां के बाद इन दो कंटेस्‍टेंट के चेहरे से पर्दा उठा, Promo में दिखा एक्‍ट्रेस का बोल्‍ड अंदाज

0
Bigg Boss 14 : राधे मां के बाद इन दो कंटेस्‍टेंट के चेहरे से पर्दा उठा, Promo में दिखा एक्‍ट्रेस का बोल्‍ड अंदाज

Bigg Boss 14 : टेलीविजन के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को होने जा रहा है. सलमान खान के इस शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब जब शो शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं ऐसे में चैनल द्वारा सभी कंटेस्टेंट्स की झलक शेयर की जा रही है. सबसे पहले कुमार सानू के बेटे जान सानू का नाम कंफर्म किया गया था. इसके बाद राधे मां की झलक सामने आई थीं. अब दो और चर्चित कंटेस्‍टेंट के चेहरे से पर्दा उठा दिया गया है.

अब कलर्स चैनल की ओर से शो के दो प्रोमो शेयर किए गए हैं जिसमें कंफर्म कंटेस्टेंट की पहली झलक दिखाई गई है. स्टेज पर ‘तेरा बाप आया’ सॉन्‍ग पर दमदार डांस करते नजर हुए एक्टर एजाज खान इंट्री कर रहे हैं. ‘काव्यांजलि’ फेम एक्‍टर ‘क्या होगा निम्मो का’ और ‘ये मोह-मोह के धागे’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह ‘मैंने दिल तुझको दिया’ और ‘तनू वेड्स मनू’ सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.

इसके बाद शो से जुड़ा एक और प्रोमो शेयर किया है जिसमें साउथ सिनेमा की जानीमानी एक्ट्रेस निक्की तंबोली नजर आ रही हैं. प्रोमो में निक्की नोरा फतेही के हिट गाने ‘दिलबर’ पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. उनका बोल्‍ड अंदाज नजर आ रही है और वह अपने पैरों पर बना टैटू फ्लान्‍ट करती नजर आ रही हैं. निक्की ने 24 सितम्बर को ग्रैंड प्रीमियर परफॉर्मेंस की शूटिंग की थी जिसकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.


Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : कार्तिक को जान से मारने का फैसला करेगी मिसेज देसाई, क्‍या बचा पाएगी नायरा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन में राधे मां भी नजर आ सकती हैं. कलर्स चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्‍हीं की तरह किसी की झलक नजर आ रही है. वायरल वीडियो को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि क्या सलमान खान के शो में विवादित राधे मां भी आने वाली हैं? राधे मां एक स्प्रिचुअल गुरु के नाम से जानी जाती हैं. सुखविंदर कौर यानी राधे मां खुद को मां दुर्गा का स्वरुप बताती हैं. इसके बावजूद राधे मां का विवादों से भी गहरा नाता है.

सूत्रों की मानें तो इस रुबीना दिलाइक के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने वाले हैं. दूसरे संभावित नामों में जान शानू,जैस्मिन भसीन,नैना सिंह,निक्की तम्बोली, एजाज़ खान,निशांत सिंह मलकानी,पवित्रा पुनिया,सारा गुरपाल, राहुल वैद्य, शहज़ाद देओल का नाम तय माने जा रहे हैं. इस बार डिजिटल मीडियम वूट पर हम इस रियलिटी शो को कलर्स चैनल के तय प्रसारण समय से पहले देख सकते हैं.

Posted By: Budhmani Minj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version