Bigg Boss 14 : विकास गुप्ता की री-इंट्री, इस वजह से घर से बेघर हो जाएंगे मनु पंजाबी, यहां देखें VIDEO
bigg boss 14 manu punjabi eviction due to this reason Vikas Gupta re entry in bb house upcoming episode bud : इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान ने घरवालों को तमीज का डोज दिया. आज के एपिसोड में सीन पलटने वाला है. विकास गुप्ता की री-इंट्री होनेवाली है. पिछले दिनों ही अर्शी खान को पूल में धकेलने के बाद बिग बॉस ने विकास गुप्ता को को घर छोड़ने का आदेश दिया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2020 12:52 PM
Bigg Boss 14 : इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान ने घरवालों को तमीज का डोज दिया. आज के एपिसोड में सीन पलटने वाला है. विकास गुप्ता की री इंट्री होनेवाली है. पिछले दिनों ही अर्शी खान को पूल में धकेलने के बाद बिग बॉस ने विकास गुप्ता को को घर छोड़ने का आदेश दिया था. सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में साफ कहा था कि कोई उनकी मां को लेकर कमेंट करता तो शायद उनका भी यही रवैया होता. सलमान ने अर्शी की जमकर क्लास लगाई थी.
विकास गुप्ता की इंट्री से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें विकास की इंट्री करते हुए रुबीना दिलाइक उन्हें गले लगाती हैं. वह बाकी घरवालों से मिलते हैं. वहीं अर्शी खान कहती है कि बिग बॉस अब गेम तो खेलना पड़ेगा. वीडियो में विकास गुप्ता कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें ब्लैकमेलिंग का डर था, वो खत्म हो गया है.
‘द खबरी’ नामक ट्विटर हैंडल से यह खबर दी गई है कि आनेवाले एपिसोड में मनु पंजाबी घर से बाहर हो गए हैं. सोशल मीडिया पर साझा की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से मनु पंजाबी को शो से बाहर कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, वह अपनी पैर की समस्या के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट की मांग करेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मनु फिट होने पर दोबारा शो में एंट्री करेंगे.
इस वीकेंड का वार एपिसोड में कश्मीरा शाह को बाहर का दरवाजा दिखाया गया. शो में कश्मीरा की जर्नी इस बार कम रही, निक्की तंबोली के साथ उनकी लड़ाई ने लोगों का ध्यान खींचा. इस वजह से वह निगेटिव दिखीं. उन्होंने निक्की और मनु पंजाबी की बातचीत पर भी कमेंट किया. राखी सावंत और निक्की के बीच भी गहमा-गहमी देखने को मिली. वहीं उनकी घर में राखी सावंत और अर्शी खान के साथ खास बान्डिंग देखने को मिली.
अर्शी खान को विकास ने दे दिया था पूल में धक्का
बीते दिनों अर्शी खान लगातार विकास गुप्ता पर कमेंट कर रही थी. बात तब बढ़ गई जब अर्शी ने विकास की मां को लेकर कुछ कमेंट कर दिया. जिसके बाद विकास गुप्ता ने अर्शी खान को पूल में धक्का दे दिया था. विकास के इस रवैये के लिए बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर जाने को कह दिया. विकास यह कहते हुए घर से बाहर निकले कि दर्शक देख रहे हैं. उन्हें कुछ नहीं कहना है. इसके बाद पूरे घरवालों ने अर्शी खान को गलत बताया था.