बॉयफ्रेंड रॉकी को KISS करते हुए हिना खान की तसवीरें वायरल, इस वीडियो में दिखा एक्ट्रेस का खास अंदाज
Hina Khan and Rocky Jaiswal romantic Photo : नागिन फेम हिना खान (Hina Khan) सलमान खान के शो बिग बॉस 14 से बाहर आ चुकी है. तूफानी सीनियर बनकर हिना ने बिग बॉस के घर में अपना खूब जलवा बिखेरा था. अब एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो रॉकी को गालों पर किस करती नजर आ रही हैं. दोनों की इस प्यारी सी तसवीर पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 11:57 AM
Hina Khan and Rocky Jaiswal romantic Photo : नागिन फेम हिना खान (Hina Khan) सलमान खान के शो बिग बॉस 14 से बाहर आ चुकी है. तूफानी सीनियर बनकर हिना ने बिग बॉस के घर में अपना खूब जलवा बिखेरा था. अब एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो रॉकी को गालों पर किस करती नजर आ रही हैं. दोनों की इस प्यारी सी तसवीर पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तसवीरें पोस्ट की, जिसमें दोनों साथ में बहुत खुश नजर आ रहे है. रोमांटिक तस्वीरें शेयर करने के साथ ही हिना ने एक प्यार भरा स्पेशल मैसेज भी लिखा. हिना ने लिखा, ‘हमनें हर पल में इतनी जिंदगी देखी, तुमने जिंदगी में इतने पल नहीं देखे. #HIRO फॉरेवर. बता दें कि हिना तकरीबन 2 हफ्तों तक बिग बॉस के घर में रहीं.
वहीं, रॉकी जायसवाल के साथ हिना का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रॉकी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए रॉकी ने कैप्शन में लिखा, “हमने हर पल में इतनी जिंदगी देखी है, तुमने जिंदगी में जितने पल नहीं देखे. इस इश्क को भिगा दे, ऐसे बादल नहीं देखे. एक-दूसरे की बाहों मे हमेशा महफूज.”
वीडियो में रॉकी और हिना सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में हिना और रॉकी एक-दूसरे की बाहों में नजर आ रहे हैं. इसपर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे है. बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल का रिश्ता काफी पुराना है. दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
कुछ समय पहले ही हिना टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.