Bigg Boss 16: रोहित शेट्टी का ऑफर शालीन भनोट ने ठुकराया, इस वजह से ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जाने से कर दिया मना

बिग बॉस 16 में रोहित शेट्टी अपने स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए कंटेस्टेंट चुनने आए थे. बिग बॉस 16 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से शालिन भनोट को शो में जाने का मौका मिला, लेकिन एक्टर ने इसमें भाग लेने से मना कर दिया.

By Divya Keshri | February 12, 2023 8:04 AM
an image

Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस 16 पिछले साल 1 अक्टूबर को 17 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ था. करीब 4 महीने बाद आज शो का फिनाले है और ऐसे में दर्शक विनर का नाम जानने के लिए काफी बेताब है. टॉप 5 में प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और शालीन भनोट है. इस बीच शालीन के चाहने वाले काफी खुश होंगे कि वो खतरों के खिलाड़ी 13 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है.

खतरों के खिलाड़ी 13 में दिखेंगे शालीन?

दरअसल, बिग बॉस 16 में रोहित शेट्टी अपने स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए कंटेस्टेंट चुनने आए थे. इस दौरान सारे कंटेस्टेंट टास्क परफॉर्म करते है. इसमें प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट एक-दूसरे को टक्कर देते दिखे. प्रियंका ने जहां टास्क 1 मिनट 30 सेकंड में कंप्लीट किया. वहीं, शालीन ने इसे सिर्फ 30 सेकंड में पूरा कर लिया.


शालीन ने इस वजह से रोहित शेट्टी को किया मना

जिसके बाद रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए शालीन भनोट को चुना. लेकिन शालीन ने शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया. शालीन ने उनसे कहा कि, उन्होंने टास्क उनकी फिल्मों में उनके साथ काम करने का काम किया. शालिन ने आगे कहा कि उसे लेजर बीम का फोबिया है और वह खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते है. हालांकि ये बात रोहित ने मानने से इनकार कर दिया और उन्हें शो में खुद को साबित करने के लिए कहा.

Also Read: Bigg Boss 16: क्या है प्रियंका चाहर चौधरी का असली नाम? जानें एक्ट्रेस की टोटल नेट वर्थ
शिव को मिलेगा मौका?

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थी कि शिव ठाकरे को रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी मिल गया है. लेकिन शनिवार की रात के एपिसोड के बाद यह पता चला कि शालीन भनोट को शो में एंट्री मिली है. हालांकि रोहित ने ये बात साफ कर दिया कि बिग बॉस 16 से सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित के शो का हिस्सा बनने का मौका और किसे मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version