Bigg Boss 17 खत्म होने से पहले ही अंकिता लोखंडे के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इन हसीनाओं का कटा पत्ता!

Ankita Lokhande Naagin 7: बिग बॉस 17 इस समय लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. सलमान खान का रिललिटी शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है और 28 जनवरी को विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा. इस बीच चर्चा है कि अंकिता लोखंडे के हाथ नया प्रोजेक्ट लग गया है.

By Divya Keshri | January 24, 2024 8:19 AM
an image

बिग बॉस 17 का ये सीजन काफी चर्चा में रहा. इस सीजन अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बतौर कपल बिग बॉस के घर में एंट्री ली. बाहर ये कपल जितना एक-दूसरे पर प्यार बरसाता था, उससे ज्यादा बिग बॉस के घर के अन्दर लड़ाई करते दिखे.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हुई लड़ाई ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. शो में अंकिता को काफी भावनात्मक उथल-पुथल का सामना करना पड़ा.

अंकिता लोखंडे को लेकर अब खबर आ रही है कि उन्होंने कथित तौर पर एकता कपूर की नागिन 7 को हथिया लिया है. नागिन 7 जल्द ही शुरू होगा.

फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग के एक सूत्र ने कहा, “अंकिता लोखंडे नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए दावेदार हैं. ऐसी चर्चा है कि वह आगामी सीजन में तेजस्वी प्रकाश की जगह लेंगी. चीजें पाइपलाइन में हैं. उनकी लोकप्रियता और अभिनय कौशल को देखते हुए, वह नागिन की भूमिका के लिए बिल्कुल सही हो सकती हैं.”

सूत्र ने बताया कि हर पॉपुलर सेलिब्रिटी बिग बॉस में न्यूनतम गारंटी के साथ आता है. सूत्र ने आगे कहा, “बेशक, अंकिता के पास एमजी था. इसके अलावा, यह उसका गेम प्लान है. कलर्स उसकी लोकप्रियता जानता है और अगर वह बिग बॉस 17 खत्म होने के तुरंत बाद प्रोजेक्ट के लिए साइन करती है.”

बिग बॉस 15 में ग्रैंड फिनाले के दिन तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 के लिए साइन कर लिया गया था. हालांकि शो अब खत्म हो चुका है और इस शो ने उन्हें काफी लोकप्रिय कर दिया.

पहले कहा जा रहा था कि नागिन 7 के लिए सुम्बुल तौकीर खान और प्रियंका चाहर चौधरी के नाम पर चर्चा हो रही है. लेकिन प्रियंका एकता कपूर की वेब सीरीज कर रही हैं और सुम्बुल काव्या: एक जुनून एक जज्बा में नजर आ रही हैं.

वहीं, हाल ही में बिग बॉस 17 के लिए ऑरमैक्स सूची को देखते हुए, मुनव्वर फारुकी के सीजन के विजेता के रूप में उभरने की भविष्यवाणी की गई है. अब ये भविष्यवाणी सच होगी या नहीं, ये तो ग्रैंड फिनाले के दिन पता चलेगा.

ऑरमैक्स सूची के अनुसार, बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी बनेंगे, जबकि अंकिता लोखंडे पहली रनर अप बनेंगी. हालांकि ये कितनी सच होगी, इसके लिए 28 जनवरी का इंतजार करना होगा.

बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होगा औऱ ये शाम 6 बजे शुरू होगा, जो रात के 12 बजे खत्म होगा. फिलहाल अभी शो में अरुण मैशेट्टी, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version