Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे नहीं ये कंटेस्टेंट है सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, जानें किसे मिली सबसे कम फीस

बिग बॉस 17 में इस सीजन अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने एंट्री ली है. दोनों शो 'स्मार्ट जोड़ी' में भी नजर आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि अंकिता इस सीजन शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट है, लेकिन ऐसा नहीं है.

By Divya Keshri | October 20, 2023 1:58 PM
feature

Bigg Boss 17 Contestants Fees: बिग बॉस अपने 17वें सीजन के साथ दर्शकों को एंटटेन करने वापस आ गया है. शो का ग्रैंड प्रीमियर 17 अक्टूबर को हुआ, जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, पत्रकार जिग्ना वोरा, वकील सना, उडारियां अभिनेता ईशा मालविया और अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, सोनिया बंसल, सनी आर्य और अनुराग डोभाल नजर आ रहे हैं. शो को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. खबरें थी कि अंकिता को बिग बॉस 17 के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली है. वो शो की सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट है. हालांकि अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो शो की सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट अंकिता नहीं बल्कि कोई और है. इसका नाम आपको हम बताते है.

बिग बॉस 17 में इस एक्ट्रेस को मिली सबसे ज्यादा फीस

बिग बॉस 17 में इस सीजन अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने एंट्री ली है. दोनों शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में भी नजर आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि अंकिता को प्रति सप्ताह लगभग 12 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. जबकि उनके पति विक्की जैन प्रति सप्ताह 5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. उनको लेकर कहा जा रहा था कि वो शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट है, लेकिन ऐसा नहीं है. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो मन्नारा चोपड़ा इस सीजन सबसे हाईएस्ट पेड प्रतियोगी है. मन्नारा शो से हर हफ्ते 15 लाख रुपये कमा रही हैं. बता दें कि मन्नारा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन हैं. वो बिग बॉस 17 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट थी.

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को मिले इतने लाख

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस 17 के लिए प्रति सप्ताह 7-8 लाख रुपये मिलते है. मुनव्वर, कंगना रनौत के शो लॉक अप सीजन 1 के विनर थे. वहीं, ऐश्वर्या शर्मा प्रति सप्ताह 12 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं, जबकि उनके पति नील भट्ट को प्रति सप्ताह 7 लाख रुपये मिल रहे हैं. इसके अलावा पूर्व क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा को प्रति सप्ताह 7 लाख रुपये मिल रहे हैं. सना रईस खान को 6 लाख रुपये, उडारियां स्टार अभिषेक कुमार कथित को 5 लाख रुपये, सोनिया बंसल – 5 लाख, रिंकू धवन- 4 लाख, ईशा मालवीय – 7 लाख, नवीद सोले – 4 लाख, सनी आर्या – 3.5 लाख और फिरोजा खान को 3 लाख रुपये मिल रहे हैं. वहीं, अनुराग डोभाल 7.5 लाख रुपये प्रति सप्ताह चार्ज कर रहे हैं.

यहां देखिए लिस्ट-

  • ऐश्वर्या शर्मा: 12 लाख रुपये

  • मुनव्वर फारुकी- 7 से 8 लाख रुपये

  • जिग्ना वोरा – 7.5 लाख रुपये

  • अनुराग डोभाल- 7.5 लाख रुपये

  • नील भट्ट – 7 लाख

  • ईशा मालवीय – 7 लाख

  • सना रईस खान- 6 लाख

  • विक्की जैन- 5 लाख

  • अभिषेक कुमार- 5 लाख

  • सोनिया बंसल- 5 लाख

  • रिंकू धवन- 4 लाख

  • नवीद सोले – 4 लाख

  • सनी आर्या – 3.5 लाख

  • फिरोजा खान- 3 लाख

लोकप्रिय यूट्यूबर सनी आर्य पर उनकी पत्नी भड़की

लोकप्रिय यूट्यूबर सनी आर्य की पत्नी ने अपने चैनल पर एक व्लॉग पोस्ट किया है. वीडियो में वो कहती है, ‘वह अब बहुत ज्यादा कर रहा है, वह मुझे घर पर अपने कपड़े नहीं देता. लेकिन वह घर की हर लड़की को अपने महंगे कपड़े ऑफर कर रहा है. मैंने उसे इसके लिए नहीं भेजा था. उसे क्या लगता है कि वह एक दुकानदार है, वह हर किसी को अपने कपड़े क्यों दे रहा है, मैं समझ नहीं पा रही हूं? मेरा काम हो गया, मैं अब घर छोड़ दूंगी. मैं वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर बिग बॉस में जाना चाहती हूं और सनी को सबक सिखाना चाहती हूं. अगर घर में कुछ ज्यादा ही है तो वह लड़कियों से मेलजोल बढ़ा रहा है. शायद वह भूल गया था कि वह शादीशुदा है.’

Also Read: Bigg Boss 17: कौन है सनी आर्य उर्फ तहलका भाई? YouTuber बोले-मैं एल्विश यादव या अभिषेक मल्हान का…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version