Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का दूसरा हफ्ता काफी एंटरटेनिंग रहा, जहां दो प्रतियोगी घर से बाहर हो गए. इसमें सबसे पहले वकील गुणरत्न सदरवर्ते है. उन्हें किसी लीगल रीजन से कुछ दिनों के लिए बाहर भेजा गया है. वहीं दूसरे अविनाश मिश्रा है. उन्हें घर वालों ने बदतमीजी करने के कारण घर से बेघर किया. अब लेटेस्ट एपिसोड में चुम दारंग और चाहत पांडे एक दूसरे से भिड़ गए. प्रोमो में हम देखते हैं कि चाहत किचन में खाने बनाने के लिए आती है, लेकिन रजत उन्हें ऐसा नहीं करने देते हैं. वह कहते हैं कि खाना नहीं बनेगा. वह उनसे बहस करती हैं कि मुझे भूख लगी है, मैं तो बनाऊंगी. इसके बाद चुम आती है और कहती है कि कोई भी खाना नहीं बना सकता है. वह गैस के पास खड़ी हो जाती है और उन्हें रोकती है. देखते ही देखते दोनों आपा खो देते हैं और एक दूसरे पर चिल्लाने लगते हैं. चाहत को चुप करवाने दो लोग आते हैं, लेकिन वह नहीं सुनती और चीखने लगती है. बाद में चुम ने चाहत को धक्का भी दिया. बिग बॉस 18 कलर्स पर टेलीकास्ट होता है और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है.
Also Read- Bigg Boss 18 के घर में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, चुम दरंग संग लड़ाई के बाद ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में