करणवीर मेहरा और चुम दारंग को मिला ये काम
दरअसल, बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दारंग को बाथरूम साफ करने का टास्क मिला था. इस दौरान जैसे ही दोनों बाथरूम साफ कर रहे थे, तभी एग्जॉस्ट फैन अचानक बंद हो गया. जिसके बाद चुम ने मजाकिया अंदाज में कहा, मेकर्स ने एग्जॉस्ट फैन क्यों बंद कर दिया? इसपर करणवीर ने जवाब में कहा, पता नहीं. इस बारे में चुम ने श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोडकर को बताया. चुम ने कहा, “अभी करण और हम, दोनों बाथरूम साफ कर रहे थे, तो एग्जॉस्ट बंद हो गया. इरिटेटिंग है ना? बाथरूम साफ करने घुसा है ना.हम लोग अंदर क्या बात करेंगे?” उसकी बात सुनकर दोनों हंसने लगी.
चुम दारंग और करणवीर मेहरा का किस
श्रुतिका अर्जुन ने चुम दारंग को चिढ़ाते हुए कहा, आज उसक बर्थडे है तो उन्होंने एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया. अभी तू समझ रही है क्यों? तूने कुछ बर्थडे पप्पी दिया? चुम अपने अंदाज में कहती है, हां, यहां पर दिया, वहां पर दिया. शिल्पा शिरोडकर ने फिर पूछा, बाथरूम में देने की क्या जरूरत है? श्रुतिका कहती है, वह वाला पप्पी? चुम इस बात से इनकार करती है.
बिग बॉस 18 के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 18 में 31 दिसंबर को कंगना रनौत आने वाली है. वह अपनी फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन करेगी. टेली चक्कर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम बता दिए हैं और वह है- करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दारंग और ईशा सिंह हैं. बता दें कि कंगना की फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Triple Eviction: दिग्विजय राठी के बाद इन 2 कंटेस्टेंट्स को झेलना पड़ा एलिमिनेशन, हुए घर से बेघर