Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में हर दिन हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ रहे हैं और लड़ाईयां बढ़ती जा रही हैं. बीते हफ्ते घर में डबल एलिमिनेशन हुआ, जहां मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी बेघर हो गई. अब बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें प्रतियोगियों को 440 वोल्ट का झटका लगा. दरअसल टास्क ये था कि सभी घरवालों के हाथों में करंट का तार लगाया जाएगा, जब उन्हें कोई नॉमिनेट करेगा, तो बिजली के झटके लगेंगे. जहां श्रुतिका अर्जुन ने शिल्पा शिरोडकर को इस हफ्ते घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया. उन्होंने कहा, “शिल्पा मैम ओवर स्वीट हैं, मुझे समझ नहीं आता है कि वो रियल हैं या फेक.” रजत दलाल ने श्रुतिका का नाम लिया. इस बीच, चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा का नाम लिया और कहा कि वो इस घर में रहने लायक नहीं है.” इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो शहजादा धामी, श्रुतिका अर्जुन, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, अरफीन और शिल्पा शिरोडकर इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं. इसके अलावा अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. जहां अविनाश ने रजत को ताना मारते हुए कहा, “तेरी फट रही है,” और रजत ने पलटकर कहा, “ये तेरे पापाजी का घर नहीं है.”
Also Read: Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस ने इस कंटेस्टेंट को बनाया क्लास मॉनिटर, तो इस सदस्य का उड़ाया मजाक
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में