Bigg Boss 18 Nominations: इन 7 घरवालों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, टाइम गॉड ने बदला गेम
Bigg Boss 18 Nominations: बिग बॉस 18 हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. जहां इस वीक सात घरवालों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है. वहीं श्रुतिका अर्जुन ने अपने फेवरेट्स को बचा लिया.
By Ashish Lata | December 23, 2024 9:10 AM
Bigg Boss 18 Nominations: बिग बॉस 18 अब फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. घर के अंदर हर दिन नया ड्रामा और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. श्रुतिका अर्जुन टाइम गॉड बन गई. ऐसे में बिग बॉस ने उन्हें घरवालों की रैंकिंग करने के लिए कहा. जिसमें उन्होंने दिग्विजय को बॉटम में रखा और घरवालों के वोट्स के बाद दिग्विजय राठी एलमिनेट हो गए. वहीं वीकेंड का वार में एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा भी बेघर हो गई. अब नए हफ्ते में इन कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है.
इन घवालों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते 7 घरवालें नॉमिनेट हुए हैं. जिसमें अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह कशिश कपूर, सारा अरफीन खान और चाहत पांडे का नाम शामिल है. दरअसल नॉमिनेशन टास्क में टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को प्रतियोगियों को बचाने के लिए 30 गिफ्ट बांटने थे. जिससे वह एक दूसरे को बचा सकते हैं.
🚨 Nominated Contestants for this week
☆ Avinash Mishra ☆ Vivian Dsena ☆ Rajat Dalal ☆ Kashish Kapoor ☆ Sara Arfeen Khan ☆ Chahat Pandey
श्रुतिका ने चुम और करणवीर को 5 गिफ्ट दिए. शिल्पा और चाहत को 4 गिफ्ट दिए. रजत और कशिश को 3 उपहार दिए. विवियन और सारा को 2 उपहार दिए. वहीं ईशा और अविनाश को सिर्फ 1 उपहार दिए. यह गिफ्ट्स एक इम्युनिटी की तरह है. यदि प्रतियोगियों के पास कोई उपहार नहीं बचता है तो वह सीधे-सीधे नॉमिनेशन में जाएंगे. उदाहरण के लिए, करण या चुम को नॉमिनेट करने के लिए 5 प्रतियोगियों को उनका नाम लेने की जरुरत है. अब इस हफ्ते कौन घर से बेघर होगा, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.