Bigg Boss 18 Winner: कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर? KRK ने की भविष्यवाणी, जानिए आप भी नाम
Bigg Boss 18 Winner: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 अपने ग्रैंड फिनाले के काफी नजदीक पहुंच गया है. शो से श्रुतिका अर्जुन के बाद चाहत पांडे का सफर शो से खत्म हो चुका है.
By Divya Keshri | January 11, 2025 12:50 PM
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 धीरे-धीरे अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. दर्शक इस सीजन के विनर के बारे में जानने के लिए बेताब है. किसके सिर इस सीजन ताज सजेगा, इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है. शो में अभी तक विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर बचे हैं. श्रुतिका अर्जुन के बाद अब शो से चाहत का पत्ता कट गया है और वह बाहर हो गई है. इस बीच शो के विनर का नाम क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) ने बता दिया है.
कमाल आर खान ने बताया- कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर
क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) ने अपने एक्स पर विनर के नाम से पर्दा हटा दिया है. केआरके के मुताबिक बिग बॉस का विनर विवियन या करणवीर होंगे. उन्होंने लिखा, मैं बहुत ज्यादा हैरान हूं कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को अभी तक यकीन नहीं है कि विवियन या करणवीर ट्रॉफी जीतेंगे. हालांकि मेकर्स ने इसपर कुछ रिएक्ट नहीं किया है. विनर के नाम से पर्दा ग्रैंड फिनाले के दिन से ही हटेगा. इसके लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा.
I am really surprised that #BiggBoss contestants are not sure till now that (1) Vivian or (2) Karanveer will win the trophy.🏆 @ColorsTV
श्रुतिका अर्जुन के बाद ये शख्स हुआ बिग बॉस 18 से बाहर
बिग बॉस के फैन पेज लाइवफीड अपडेट्स के मुताबिक श्रुतिका अर्जुन के बाद चाहत पांडे घर से बाहर होगी. रजत दलाल बाहर जाने से बच जाएंगे. वहीं, श्रुतिका ने बिग बॉस 18 से बाहर निकलने के बाद इंडिया फोरम से बातचीत में कहा कि, इस हाउस ने मुझे मजबूत बना दिया. मैंने अपनी लाइफ में कभी अकेले ट्रैवल नहीं किया है. मैं 24 घंटे में कभी भी अपने परिवार या अर्जुन के बिना अकेले नहीं रही. और यहां तीन महीने हो गए वह भी बिना फोन के. फिनाले से एक हफ्ता पहले ही मैं घर से बाहर आई हूं. मैंने बहुत मेहनत की. मुझे कोई पछतावा नहीं है और मैं हैप्पी हूं.